18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election Results 2021: पूर्वी बर्दवान के 16 सीटों पर टीएमसी और बीजेपी में टक्कर, गलसी से बीजेपी और खंडघोष से टीएमसी आगे

Bengal Election Results 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सत्ताधारी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. बंगाल की सत्ता को देखते हुए पूर्व बर्दवान विधानसभा सीट काफी अहम मानी जाती है, 2016 में यहां भारी मतों से तृणमूल ने जीत हासिल की थी.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सत्ताधारी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. बंगाल की सत्ता को देखते हुए पूर्व बर्दवान विधानसभा सीट काफी अहम मानी जाती है, 2016 में यहां भारी मतों से तृणमूल ने जीत हासिल की थी.

पूर्वी बर्दमान सीट का समीकरण

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को थी. पूर्वी बर्दवान की 16 सीटों पर दो चरणों में (पांचवें एवं छठे) 17 और 22 अप्रैल को समाप्त हो गयी थी. 2016 विधानसभा चुनाव में पूर्वी बर्दवान जिला में 16 सीटों में से 14 सीटों पर तृणमूल और 2 सीटों पर लेफ्ट ने कब्ज़ा किया था. पूर्वी बर्दवान जिले के अंतर्गत 16 विधानसभा सीटें (272)मंगलकोट, (268)पूर्वस्थली दक्षिण, (273)आउसग्राम, (274)गलसी, (264)कालना, (259)खंडघोष, (265)मेमारी, (261)रायनाSC, (266)बर्दवान उत्तर, (269)पूर्वस्थली उत्तर, (270)कटवा, (260)बर्दवान दक्षिण, (263)मोंटेश्वर, (262)जमालपुर, (271)केतुग्राम, (267)भातार है. पूर्व बर्दवान जिले की ये 16 सीटें रायनाSC, जमालपुर,कालना,मेमारी, पूर्वस्थली उत्तर, पूर्वस्थली दक्षिण और कटवा जिले के 7 लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

2016 में जीत दर्ज करने वाले कैंडिडेट्स

1. (272)मंगलकोट – सिद्दीकुल्लाह चौधरी (AITC)

2.(268)पूर्वस्थली दक्षिण -स्वपन देबनाथ (AITC)

3. (273)आउसग्रामSC – अभेदानंद ठांडेर (AITC)

4. (274)गलसीSC – अलोक कुमार माझी (AITC)

5.(264)कालना SC – बिस्वजीत कुंडू (AITC)

6.(259)खंडघोष SC – नबीन चंद्र (AITC)

7.(265)मेमारी – नरगिस बेगम(AITC)

8.(261)रायनाSC – नेपाल घोरुइ (AITC)

9.(266)बर्दमान उत्तर SC – निशिथ कुमार मालिक (AITC)

10. (269)पूर्वस्थली उत्तर – प्रदीप कुमार साहा (CPI M)

11.(270)कटवा – रबीन्द्रनाथ चटर्जी (AITC)

12. (260)बर्दमान दक्षिण – रबिरंजन चट्टोपाध्याय (AITC)

13. (263)मोंटेश्वर – सैकत पंजा (AITC)

14. (262)जमालपुर SC -समर हज़रा (CPI M)

15. (271)केतुग्राम – शेख सहनवाज़ (AITC)

16.(267)भातार – सुभाष मंडल (AITC)

2016 का क्या था रिजल्ट?

दक्षिण बर्दवान विधानसभा सीट बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बर्दवान दक्षिण विधानसभा सीट पर TMC के रबिरंजन चट्टोपाध्याय ने चुनाव जीता था. साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बर्दवान दक्षिण विधानसभा सीट पर TMC ने अपना कब्जा किया था. रबिरंजन चट्टोपाध्याय ने CPI-M के एनुल हक को 29,438 वोटों के काफी बड़े अंतर से हराया था. रबिरंजन चट्टोपाध्याय को 91,882 वोट मिले थे और एनुल हक को 62,444 वोट मिले थे. दूसरी और निर्दलीय उम्मीदवार समीर कुमार रॉय थे, उन्हें 17,205 वोट मिले थे.

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें