28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला तस्करी के पैसे से गेस्टहाउस खरीद रहे थे बंगाल के बड़े मंत्री, ED का सनसनीखेज खुलासा

इडी की तरफ से इस छापेमारी के बाद सनसनीखेज दावा किया गया है. इडी की तरफ से दावा किया गया है कि राज्य के एक प्रभावशाली मंत्री कोयला तस्करी के रुपये से बालीगंज इलाके में एक गेस्ट हाउस को खरीद रहे थे. इसी के भुगतान के लिए यह रुपये गजराज ग्रुप के दफ्तर में लाकर रखे गये थे.

कोयला तस्करी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने कोलकाता के बालीगंज इलाके में स्थित गरचा रोड के अर्ली स्ट्रीट में रियल इस्टेट समूह गजराज ग्रुप के ठिकाने पर छापामारी कर 1.40 करोड़ रुपये नकद जब्त किया है. इसके साथ ही इडी की टीम ने कंपनी के दो मालिक एवं अकाउंटेंट को इसी सप्ताह दिल्ली में स्थित इडी के मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है.

इडी की तरफ से इस छापेमारी के बाद सनसनीखेज दावा किया गया है. इडी की तरफ से दावा किया गया है कि राज्य के एक प्रभावशाली मंत्री कोयला तस्करी के रुपये से बालीगंज इलाके में एक गेस्ट हाउस को खरीद रहे थे. इसी के भुगतान के लिए यह रुपये गजराज ग्रुप के दफ्तर में लाकर रखे गये थे. छापामारी की कार्रवाई बुधवार रात को की गयी. गुरुवार को प्रेस को इसकी जानकारी दी गयी.

इधर, 4 निजी कंपनियों की परिसंपत्तियां नीलाम करेगा सेबी

उधर, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गुरुवार को कहा कि निवेशकों के रुपयों की वसूली के लिए वह आगामी 13 मार्च को चार निजी कंपनियों- इनफिनिटी रियलकॉन, भारत कृषि समृद्धि इंडस्ट्रीज, रवि किरन रियल्टी इंडिया और सनहेवन एग्रो इंडिया की नौ परिसंपत्तियों की नीलामी करेगा. इन कंपनियों ने नियामक नियमों का पालन किये बिना निवेशकों से धन जुटाया था.

Also Read: WB News: कोयला तस्करी मामले में रियल इस्टेट समूह के ऑफिस पर इडी का छापा, 1.25 करोड़ जब्त

9 संपत्तियों की होगी नीलामी

सेबी ने एक अधिसूचना में बताया कि जिन नौ संपत्तियों की नीलामी की जायेंगी, उनमें पश्चिम बंगाल में स्थित कुछ जमीन और एक बहुमंजिली इमारत शामिल है. इन संपत्तियों की कीमत तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है.

सेबी ने आमंत्रित की हैं निविदाएं

सेबी ने नीलामी के लिए निविदाएं आमंत्रित करते हुए कहा कि नीलामी 13 मार्च को सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से की जायेगी. नीलामी वाली कुल 9 संपत्तियों में से चार भारत कृषि समृद्धि इंडस्ट्रीज, तीन इनफिनिटी रियलकॉन और एक-एक सनहेवन एग्रो इंडिया और रवि किरन रियल्टी इंडिया की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें