कोलकाता : भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 73 में कथित रूप से कोलकाता नगर निगम के नल का दूषित पानी पीने से मंगलवार को पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गयी. इसी के साथ यहां दूषित जल पीने की वजह से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर तीन हो गयी. मृत शिशु का नाम आरुषी कुमारी है. जानकारी के अनुसार शिशु ‘शशि शेखर बोस रो’ स्थित निगम के श्रमिक आवासन की रहनेवाली थी.
निगम सूत्रों के अनुसार केएमसी क्वार्टर में रहनेवाली आरुषी कुमारी की तबीयत बिगड़ने पर उसे सोमवार को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था और सुबह करीब सात बजे उसकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि इसी इलाके में रविवार रात भुवनेश्वर दास (43) की कथित रूप से दूषित पानी पीने से मौत हुई थी, जबकि इसी इलाके में स्थित अलीपुर महिला सुधार गृह में एक महिला कैदी की भी कथित रूप से दूषित पानी पीने से सोमवार को मौत हुई थी.
जेल प्रशासन ने यह कहते हुए इस मुद्दे पर कुछ बोलने से मना कर दिया कि निगम के अधिकारी मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए सुधार गृह आनेवाले हैं. वार्ड 73 के कोऑर्डिनेटर रतन मालाकार ने बताया कि फिलहाल 15 लोगों का इलाज विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है. ज्ञात हो कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से ही ममता बनर्जी विधायक हैं. वह इसी इलाके में ही रहती हैं. 73 नंबर वार्ड में रहनेवालों का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने से वे दूषित पानी पी रहे हैं. दूषित पानी पीने से प्रतिदिन लोग बीमार पड़ रहे हैं. इस विषय में रतन मालाकार का कहना है कि इलाके में लोग दूषित पानी पी रहे हैं, पर अब तक उन्हें इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने नहीं दी थी.
कोलकाता नगर निगम के जलापूर्ति विभाग के डायरेक्ट जनरल (डीजी) मैनाक मुखर्जी ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने वार्ड का दौरा किया है. वाटर सैंपल को संग्रह कर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा. उन्होंने बताया कि पानी के पाइप की सफाई कर दी गयी है. साथ ही किन वजहों से पेयजल दूषित हो रहा है, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने बताया कि वार्ड में पानी की जांच करायी जा रही है. हो सकता है कि किसी जगह से जलापूर्ति वाले पाइल लाइन में छेद हो, जिससे पानी दूषित हो सकता है, पर इस तरह के पानी पीने से किसी की मौत नहीं हो सकती. दूषित पानी पीने से डायरिया हो सकता है, पर मौत नहीं.
Also Read: Bengal Chunav 2021 Live Update: आज चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है टीएमसीPosted by – Aditi Singh