15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कोलकाता में एक लाख लोग करेंगे गीता का पाठ, पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल

बीजेपी नेता ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कई धार्मिक समूह एक साथ आए हैं. मजूमदार ने दावा किया कि यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल सीवी आनंद बोस और राज्य की अन्य हस्तियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भेजा जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिसंबर में कोलकाता में एक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. इसमें करीब एक लाख लोग एक साथ श्रीभगवद्गीता का पाठ करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि ‘एक लाख गीता पाठ’ कार्यक्रम 24 दिसंबर को शहर के मध्य में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया, ‘हमने प्रधानमंत्री मोदी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है और उन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. उस दिन एक लाख लोग एक साथ भगवद्गीता का पाठ करेंगे.’ बीजेपी नेता ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कई धार्मिक समूह एक साथ आए हैं. मजूमदार ने दावा किया कि यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल सीवी आनंद बोस और राज्य की अन्य हस्तियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भेजा जाएगा. मजूमदार ने कहा कि इस कार्यक्रम का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है और हम इसका आयोजन नहीं कर रहे हैं. हालांकि, सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने दावा किया वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए रणनीतिक रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा.

लोकसभा चुनाव से पहले बार-बार बंगाल आएंगे बीजेपी नेता : कुणाल घोष

टीएमसी के मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, यह बिल्कुल स्वाभाविक है कि बीजेपी नेता राज्य का बार-बार दौरा करेंगे. हमने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों और वर्ष 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले इस प्रवृत्ति को देखा है. लेकिन, इससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने राज्य की 42 में से 18 सीटें हासिल कीं, जबकि टीएमसी ने 22 सीटों पर परचम लहराया. कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Also Read: बंगाल : बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कसा तंज, जगन्नाथ मंदिर के मुद्दे पर घेरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें