20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होंगे पंचायत चुनाव, 11 को आयेगा परिणाम, राजीव सिन्हा ने की घोषणा

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. राज्य की सभी पंचायतों में 8 जुलाई को मतदान होगा. बंगाल की सभी पंचायतों के लिए एक ही दिन में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. राज्य की सभी पंचायतों में 8 जुलाई को मतदान होगा. बंगाल की सभी पंचायतों के लिए एक ही दिन में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने 8 जून (गुरुवार) को इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को चुनाव के परिणाम भी आ जायेंगे. राजीव सिन्हा की नियुक्ति को कल ही मंजूरी दी गयी थी. पदभार संभालने के बाद राजीव सिन्हा ने यह बड़ी घोषणा की है.

  • नवनियुक्त राज्य चुनाव आयुक्त ने किया पंचायत चुनाव का ऐलान

  • एक ही दिन समूचे राज्य में कराये जायेंगे पंचायत चुनाव

  • 9 जून से 15 जून के बीच नामांकन दाखिल कर सकेंगे

  • 11 जुलाई को सभी पंचायतों के परिणाम जारी कर दिये जायेंगे

राजीव सिन्हा ने किया पंचायत चुनाव का ऐलान

पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पंचायत चुनाव का शेड्यूल जारी किया. उन्होंने बताया कि एक दिन यानी 8 जुलाई को चुनाव होंगे और सभी पंचायतों के नतीजे 11 जुलाई को जारी कर दिये जायेंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि पर्चा दाखिल करने का काम 9 जून से शुरू हो जायेगा, जो 15 जून तक चलेगा.

लंबे अरसे से था पंचायत चुनाव का इंतजार

बंगाल में लंबे अरसे से जिन लोगों को पंचायत चुनाव का इंतजार था, उनका इंतजार अब खत्म हो गया. शुक्रवार (9 जून) से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. इसी दौरान उम्मीदवार अपना नाम भी वापस ले सकेंगे.

Also Read: बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले बढ़ी असलहे की डिमांड, हथियार के साथ तृणमूल कार्यकर्ता समेत 4 गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें