लाइव अपडेट
मां, माटी और मानुष पर निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ममता दीदी बंगाल में मां, माटी और मानुष के नाम पर आई थीं. लेकिन टीएमसी के गुंडों ने 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला के साथ जो किया है, उसे बंगाल की जनता नहीं भूलेगी. मां की आपने कितनी इज्जत रखी, ये हम सब जान गए हैं.
नियमों की उड़ रही है धज्जियां
विधानसभा के लिए चुनावी बिगुल बजने के बाद बंगाल में रैलियों व सभाओं की बाढ़ आ गयी है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की सभाएं राज्यभर में हो रही हैं. कहीं रोड शो, कहीं जनसभा तो कहीं जुलूसों का आयोजन हो रहा है. हालांकि इन सबके बीच कोरोना से बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले इस देश के अंदर एक ऐसी पीढ़ी जन्मी जिसका सेकुलरिज्म मन्दिर जाने से खतरे में पड़ जाता था. लेकिन आज मैं देख रहा हूं कि ममता दीदी भी अब मंदिर में 'चंडी पाठ' कर रही हैं. यह है परिवर्तन. यह है अपना नया भारत.
विकास मिश्रा की गिरफ्तारी
ईडी ने कोलकाता में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया है. विकास मिश्रा को गौ तस्करी केस में गिरफ्तार किया गया है.
नड्डा ने किया ट्वीट
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने ट्वीट कर लिखा, 'पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर में रोडशो में उमड़ा यह जनसैलाब प्रदेश की जनता का मोदी सरकार में अटूट विश्वास और ममता दीदी के कुशासन के प्रति आक्रोश को स्पष्ट दर्शाता है.'
Tweet
जेपी नड्डा ने कहा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2 मई के बाद बंगाल से टीएमसी आउट हो जाएगी और बीजेपी इन करेगी. नड्डा ने विष्णुपुर में एक रैली के दौरान ये बातें कही.
योगी ने कहा
यूपी के मुख्यमंत्री ने रैली में कहा कि उत्तर प्रदेश में जितने भी राम विरोधी सरकार थी आज उनका अता पता नहीं है. योगी ने यह बताया कि सामान्य शिष्टाचार के रूप में भी जय श्री राम का अभिवादन गांव देहात में लिया जाता है. गांव देहात में राम-राम तक करते हैं और अंतिम संस्कार में राम नाम सत्य का भी व्यवहार किया जाता है आज ममता दीदी जय श्री राम को प्रतिबंध लगाने की कोशिश में लगी हुई है.
राजनाथ सिंह का निशाना
राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है. दासपुर की रैली में राजनाथ सिंह ने कहा कि बंगाल में कटमनी की दादागीरी नहीं चलेगी और अब सरकार को जाना होगा
राजनाथ का ममता सरकार पर अटैक
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बंगाल में एक सभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर अटैक किया. राजनाथ ने कहा बंगाल से तोलाबाजी और कटमनी की सरकार को हटाना है.
योगी पर ममता का पलटवार
छतना की रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर टीएमसी सुप्रीमों ने पलटवार किया है. ममता ने कहा कि यूपी में दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार होता है, लेकिन वहां के सीएम यहां गलतबयानी करते हैं.
नड्डा का विष्णुपुर में रोड शो शुरू
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विष्णुपुर में रोड शो शुरू हो चुका है. नड्डा के साथ बीजेपी बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी हैं. नड्डा सोमवार की देर रात बंगाल के लिए पहुंचे है.
Tweet
योगी पर ममता का वार
बांकुड़ा के छतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी में दलितों पर सबसे अधिका अत्याचार होता है, लेकिन वहां के सीएम यहां आकर विकास की बात करते हैं. ममता ने कहा कि हमरी सरकार आदिवासियों के लिए यहां पर सबसे अधिक विकास की है.
अभिषेक का तंज
अभिषेक बनर्जी ने पुरुलिया की रैली में बीजेपी पर तंज कसा है. अभिषेक ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि सोनार बांग्ला बनाएगी, लेकिन अभी तक सोनार भारत नहीं बना पा रही है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष गाय की दूध से सोना निकालेंगे और अमित शाह इससे सोनार बांग्ला बनाएंगे.
सीबीआई की रेड
सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के पांच शहरों मे छापेमारी की है. सीबीआई की टीम ने कोयला चोरी मामले में यह छापेमारी की है. सीबीआई की टीम आरोपी अनुप मांझी उर्फ लाला के कनेक्शन की तालाश में छापेमारी कर रही है.
Tweet
ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी यहां लड़ाई में नहीं है. बांकुड़ा की रैली में ममता ने कहा कि बांग्ला जीतबे और दिल्ली हारबे. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि बंगाल में जो हमसे टकराएगा वो चूर चूर हो जाएगा. ममता ने इस दौरान हरे कृष्णा हरे हरे. टीएमसी घरे घरे
ममता बनर्जी ने कहा..
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में एलपीजी, तेल और किरोसीन की कीमत बढ़ा दी है. ऐसे में गरीब लोगों को खाने पर आफत हो गया है. ममता ने आगे कहा कि बीजेपी वोट के लिए घुस देगी. आप सभी लोग उनका पैसा रख लेना, लेकिन वोट टीएमसी को ही देना.
ममता का आरोप
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की बांकुड़ा में रैली शुरू हो गई है. ममता ने इस दौरान कहा कि चुनाव आयोग को अमित शाह डायरेक्ट कर रहे हैं और आयोग उसी हिसाब से काम कर रही है. ममता ने आगे कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष काम करना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने टालीगंज में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. बीजेपी ने चालीगंज से सुप्रीयो को कैंडिडेट बनाया है.
स्वपन दासगुप्ता का राज्यसभा से इस्तीफा
तारेकश्वर से बीजेपी कैंडिडेट स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. स्वप्न दासगुप्ता राज्यसभा में मनोनित सदस्य थे. स्वप्न दासगुप्ता के सांसदी पर टीएमसी के लोकसभा सांसद महुआ मोईत्रा ने सवाल उठया था.
योगी आदित्यनाथ ने कहा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में गौ हत्या का सपोर्ट यहां के टीएमसी के मंत्री करते हैं और वीडियो बनाकर इसे सही बताते हैं, लेकिन ममता दीदी उन्हें बर्खास्त नहीं करती हैं. बीजेपी की सरकार बनने पर गौहत्या पर रोक लगाई जाएगी.
योगी की रैली शुरू
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली शुरू हो गई है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी का गुंडागर्दी नहीं चलेगी. योगी ने इस दौरान कहा कि बंगाल में गौ हत्या पर रोक लगाई जाएगी.
स्वप्न दासगुप्ता का कैंडिडेट बनाने का मामला राज्यसभा में उठ सकता है
संसद के ऊपरी सदन मे आज बीजेपी के तारकेश्वर से कैंडिडेट स्वप्न दासगुप्ता का मामला उठ सकता है. दरअसल, स्वप्न दासगुप्ता बीजेपी के कैंडिडेट बनाए गए हैं, लेकिन वे राज्यसभा में मनोनित सांसद हैं. टीएमसी आज इस मसले को उठा सकती है.
योगी आदित्यनाथ ने बंगाल दौरे से पहले ट्वीट किया
योगी आदित्यनाथ ने बंगाल दौरे से पहले ट्वीट किया है. योगी ने ट्वीट कर लिखा, 'क्रांति की धरा बंगाल में आज पुनः अपने बंगालवासी बहनों-भाइयों के मध्य रहने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है. पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर में जनसभा को संबोधित कर आप सभी के मध्य अपनी बात रखूंगा.
Tweet
योगी की रैली
सीएम योगी आदित्यनाथ का बंगाल दौरा आज है. योगी आदित्यनाथ आज बंगाल में तीन रैली को संबोधित करेंगे. बेल्दा में योगी की पहली रैली है.
bjp में शामिल होंगे शिशिर
चौतरफा मुश्किलों में घिरीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जल्द ही एक और झटका लग सकता है. तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य शिशिर अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाजपा का दामन थाम सकते हैं. शिशिर अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के बागी सांसद और अब नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के पिता हैं.
‘खेला होबे’ के शोर में दब गये हैं मुद्दे
पश्चिम मेदिनीपुर जिले में प्रथम और द्वितीय चरण के चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन इस बार सभी मुद्दों पर तृणमूल का स्लोगन ‘खेला होबे’ हाबी है, जिस कारण चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार और उनकी पार्टी के नेताओं को भी राहत मिल रही है.
बैरकपुर टीएमसी में बवाल
बैरकपुर विधानसभा केंद्र के तृणमूल उम्मीदवार राज चक्रवर्ती को हराने का षड्यंत्र पार्टी के अंदर के लोग ही कर रहे हैं. यह आरोप बैरकपुर शहर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व तीन नंबर वार्ड के पूर्व तृणमूल पार्षद प्रदीप घोष ने लगाया. साथी ही उन्होंने बिना किसी का नाम लिए अपनी ही पार्टी के नेतृत्व पर नाराजगी जाहिर की है.
19-20 को नंदीग्राम में ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर 19 मार्च से दो दिनों के नंदीग्राम दौरे पर होंगी. नंदीग्राम में चोटिल होने की घटना के 10 दिनों के भीतर वह फिर वहां पहुंचेंगी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी. साथ ही वहां रैली व जनसभा में शामिल होंगी. इसके अलावा वह कई मंदिरों के दर्शन करेंगी. ध्यान रहे कि 10 मार्च को मुख्यमंत्री ने नंदीग्राम से नामांकन भरा था.
ममता की रैली
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले चरण के वोटिंग से पहले प्रचार अभियान तेज हो गया है. बीजेपी की ओर से आज जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की तीन रैली ओर एक रोड शो है