हावड़ा (West Bengal Violence) : पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा के दो नेताओं (nupur sharma) की विवादित टिप्पणियों को लेकर हावड़ा में तीसरे दिन भी बवाल जारी रहा. शनिवार को पांचला में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या छह पर पहुंचे और पथावरोध शुरू कर दिया. घंटों पथावरोध होने के बाद पुलिस, रैफ व कॉम्बैट फोर्स पहुंची तथा प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. पुलिस के सख्त रवैये को देखकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. यहां से भीड़ पांचला बाजार पहुंची और डेढ़ घंटे तक तोड़फोड़ और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. उग्र प्रदर्शनकारियों ने बाजार के पास एक क्लब और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया.
इसके बाद उपद्रवियों ने पांचला बाजार के पास कई इमारतों में तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों में आग लगा दी. आगजनी और तोड़फोड़ की खबर पाकर पुलिस और रैफ के जवान पहुंचे. पुलिस को देखते ही यहां भी प्रदर्शनकारी पथराव करने लगे. हालात पूरी तरह बेकाबू हो गये. पांचला बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस को बचाव में आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. बताया जा रहा है कि पथराव में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. कई को गंभीर चोटें आयी हैं. उधर, तोड़फोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध और आगजनी की घटनाओं के सिलसिले में 53 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. डोमजूर थाना की पुलिस ने सलप इलाके से बड़ी संख्या में बम बरामद किये हैं.
Also Read: Bengal Violence: रांची के बाद अब बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी इंटरनेट सेवा ठप, पुलिस अधिकारियों का तबादला
गुरुवार से शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले दिन प्रदर्शनकारियों ने 11 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग ठप किया था. दूसरे दिन शुक्रवार को भी जमकर बवाल हुआ. उलबेड़िया में पुलिस बूथ और जीप में आग लगा दी गयी. डोमजूर के सलप में 50 से अधिक दुकानों और होटल को जला दिया गया. गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की विवादित टिप्पणियों को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. गुरुवार से ही हावड़ा जिला अशांत है. उधर, मुर्शिदाबाद के रेजीनगर से भी हिंसा की खबरें हैं. सरकार ने बेलडांगा थाना क्षेत्र के बेलडांगा ब्लॉक 1, रेजीनगर व शक्तिपुर थाना क्षेत्रों को कवर करने वाले बेलडांगा ब्लॉक 2 में इंटरनेट सेवाएं 14 जून को सुबह छह बजे तक निलंबित कर दी है. हावड़ा में 13 जून तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. 15 जून तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.
उधर, सरकार ने शनिवार को हावड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. हावड़ा सिटी पुलिस आयुक्त सी सुधाकर को कोलकाता पुलिस का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है, जबकि हावड़ा (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक सौम्य रॉय को कोलकाता पुलिस का डीसीपी (साउथ वेस्ट) बनाया गया है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी को हावड़ा सिटी पुलिस का नया आयुक्त बनाया है. इसी तरह कोलकाता पुलिस की डीसीपी (दक्षिण पश्चिम) स्वाति भंगालिया को हावड़ा (ग्रामीण) का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि हावड़ा जिले में हुई हिंसक घटनाओं के पीछे कुछ राजनीतिक दलों का हाथ है. उन्होंने राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया. उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के संदर्भ में भाजपा के दो नेताओं पर कार्रवाई और इस मामले में शुरू हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए सवाल किया कि पार्टी द्वारा किये गये ‘पाप’ का खामियाज़ा आम लोगों को क्यों भुगतना चाहिए. सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया: जैसा कि मैंने पहले कहा है कि पिछले दो दिनों में हावड़ा में हिंसक घटनाओं से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है. इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल शामिल हैं जो कि दंगा भड़काना चाहते हैं, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. भाजपा द्वारा किये गये पाप का खामियाजा आम लोगों को क्यों भुगतना चाहिए.’