पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पूर्व हो रही हिंसा के कारण राजनीतिक सरगरमी तेज है. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ शांति भंग करने को लेकर मोर्चा खोल दिया है. अब बंगाल में हुई हिंसा को लेकर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुझे नहीं लगता राज्य में हिंसा की कोई घटनाएं हुई है. जहां तक मुझे जानकारी मिली है कि अब तक, मुर्शिदाबाद में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
इसके अलावा बीजेपी के सांसद लॉकेट चटर्जी के साथ हुई घटना की सूचना है. हम राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव के पक्षधर हैं. गौरतलब है कि कल भाजपा सांसद ल़ॉकेट चटर्जी को उस वक्त बीडीओ कार्यालय में प्रवेश करने से मना कर दिया गया जब बीजेपी उम्मीदवार के साथ वो नामांकन दाखिल करने जा रहे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ-साफ देख जा सकता है कि भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और पुलिस के बीच जमकर बहस हो रही है. बीजेपी सांसद उन्हें बार बार अंदर जाने देने की गुहार लगा रहे हैं.
Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव: नामांकन केंद्रों के एक किमी के दायरे में लगी धारा 144, आयोग ने लिया फैसला
इस घटना के बाद बीजेपी बंगाल की ममता सरकार पर हमलावर है. विधानसभा में विपक्ष के नेता ने इसे जंगलराज करार दिया है. तृनमूल ने राज्य चुनाव आयोग को अपना सीमावर्ती संगठन बना लिया है. ग्राम पंचायत चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए केंद्रीय बल और कोर्ट द्वारा निगरानी करना बहुत जरूरी है.
बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले अब हिंसक झड़प की कई खबरें सुनने को मिली है. कल ही पूर्वी बर्दवान जिले में कल सीपीएम और तृणमूल के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गयी. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पथराव हुआ. सीपीएम नेताओं ने तृणमूल के कार्यकर्ताओं पर महिला प्रार्थी को नामांकन दाखिल करने से रोकने का आरोप लगाया. जबकि उससे पहले बांकुड़ा में भी नामांकन कराने गए बीजेपी विधायक और कार्यकर्ताओं के साथ हुई. इस झड़प में बीजेपी कार्यकर्ता देवशंकर घोष का सर फट गया.
हिंसा के संबंध राज्य के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि हमें दासपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), काकद्वीप (दक्षिण 24 परगना), रानीनगर (मुर्शिदाबाद), शक्तिनगर और बर्शुल (दोनों पूर्व बर्धमान में) और मिनाखान (उत्तर 24 परगना) में झड़प सूचनाएं मिली थी. हालांकि, एक के बाद एक हिंसक झड़प की घटनाएं सामने आने के बाद नामांकन केंद्रों के एक किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया गया है. सरकारी आदेशानुसार अब दस्तावेज दाखिल करने के लिए एक समय पर नामांकन केंद्र के अंदर दो ही लोग जा सकते हैं.