एक दौर में कपल रहे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की लव लाईफ सुर्खियों में रही थी. जब सैफ ने खुद से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी तो हर कोई हैरान रह गया था. लेकिन सैफ और अमृता एक दूसरे के साथ बेहद खुश और कंफॉर्टेबल थे. बेशक अब दोनों का तलाक हो गया है लेकिन आज भी दोनों की पर्सनल लाईफ से जुड़े किस्से सामने आते रहते हैं. अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियों बटोर रहा है.
यह एक चैट शो का पुराना वीडियो है. वीडियो में अमृता सिंह, सैफ के लिए ‘तुम आ गए हो नूर आ गया है’ गाना गाती हुईं नजर आ रही हैं. वह शरमाती हुई गाती दिख रही हैं, वहीं सैफ उनका गाना सुनकर काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. गाना सुनने के बाद सैफ उत्साहित होकर चैट शो में ही उन्हें किस कर लेते हैं.
यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सैफ और अमृता का अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. अमृता इस वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने बड़े ही सुरीले अंदाज में सॉन्ग गाया.
गौरतलब है कि सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 16 साल पहले तलाक ले लिया था. दोनों 1991 में विवाह बंधन में बंधे थे और लगभग 13 साल बाद 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया. दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान है. अमृता और सैफ के बीच दूरियां हैं लेकिन दोनों बच्चों के साथ सैफ का रिश्ता बेहद खास है. कई मौकों पर दोनों पिता के साथ नजर आते हैं.
Also Read: माता-पिता के तलाक पर पहली बार सारा ने तोड़ी चुप्पी, किया ये खुलासाइसके बाद साल 2012 में सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली. करीना ने खुद से 10 साल बड़े एक्टर से पहले कोर्ट मैरिज की और रिसेप्शन भी दी थी. दोनों स्टार्स साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ के सेट पर एकदूसरे के करीब आये और लगभग चार साल तक डेटिंग करने के बाद 2012 में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों का एक प्यारा सा बेटा तैमूर भी है जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती है.
पिंकविला को दिये एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था, ‘हम ग्रीस में टशन की शूटिंग कर रहे थे जब सैफ ने पहली बार इस विषय पर बात की थी. उसने कहा,’ मुझे लगता है कि हमें शादी कर लेनी चाहिए. उन्होंने मुझे ग्रीस और लद्दाख दोनों जगह ये बातें कही थीं. मुझे उस वक्त महसूस हुआ कि मैं तुम्हें नहीं जानती. बल्कि यह कुछ ऐसा भी था कि मैं आपको और बेहतर तरीके से जानना चाहती हूं.’ ‘वीरे दी वेडिंग’ ने कहा था, “मुझे लगता है कि मैंने अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा फैसला ले लिया था.”