गोरखपुर. रिश्वत में दो हजार रुपये नहीं मिलने पर विद्युत वितरण निगम के लाइनमैन ने आईसीआईसीआई बैंक की गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित शाखा की बिजली काट दी. मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो बड़ा एक्शन हो गया. लाइनमैन की इस करतूत के लिए एसई, एक्सईएन,एसडीओ और जेई पर कार्रवाई कर दी गई है. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंधक शंभू कुमार ने लाइनमैन के साथ ही मोहद्दीपुर खंड के अधिशासी अभियंता(एक्सईएन)वी के चौधरी, उपखंड अधिकारी (एसडीओ) नीरज दुबे और अवर अभियंता(जेई) वीरेंद्र कुमार पर को निलंबित कर दिया है.अधीक्षण अभियंता शहर लोकेंद्र बहादुर सिंह को आरोप पत्र दिया गया है.साथ ही तीन संविदा कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में कैंट थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए सभी को कार्य मुक्त कर दिया गया है. मुख्य अभियंता आशु कालिया की रिपोर्ट के बाद इन पर कार्रवाई हुई है.
गोरखपुर के मोहद्दीपुर में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा शाखा खोली जा रही है. बैंक प्रबंधन ने यहां रहने वाले प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के मकान में खुली इस बैंक शाखा के लिए 15 किलो क्षमता के वाणिज्यिक बिजली कनेक्शन के लिए 11 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन किया था. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने 18 जुलाई को कनेक्शन की स्वीकृति दे दी थी. 29 अगस्त को 200848 रुपए इसका शुल्क जमा हुआ था. शुल्क जमा होने के बाद 14 सितंबर को बैंक में मीटर लगाने के लिए तीन संविदा कर्मी पहुंचे पहुंचे. मीटर लगाने के बाद बिजली का कनेक्शन जोड़ दिया गया. बैंक प्रबंधन का आरोप है कि उन संविदा कर्मियों ने कनेक्शन जोड़ने और मीटर लगाने के नाम पर ₹2000 घूस की मांग की थी. सूत्रों का कहना है कि तीनों संविदाकर्मी 2000 रुपए लेने के लिए अड़े रहे. बैंक कर्मियों ने अपने पास से उन्हें ₹500 दिए और नाश्ता पानी भी लेकिन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के संविदा कर्मियों ने 500 रुपए लेने के बाद डेढ़ हजार रुपए और मांगे. यह रकम ना मिलने पर बिजली का कनेक्शन पोल से काट दिया.
बैंक कर्मियों ने बिजली काटने का वीडियो बनाकर सरकार को भेज दिया. मामला शासन तक पहुंचा तो मुख्य अभियंता ने कनेक्शन देने में होने वाली देरी को लापरवाही मानते हुए.एक्सईएन, एसडीओ और जेई के निलंबन की संतृप्त की है. निलंबित जेई वीरेंद्र कुमार ने कैंट थाना में तीनों संविदाकर्मीयों रामानंद,बालकृष्ण और वेद प्रकाश पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंधक निदेशक शंभू कुमार ने बताया कि मोहद्दीपुर के तीन अभियंताओं ने अपनी दायित्वों का ठीक से निर्वहन नहीं किया. तीन संविदा कर्मियों को सेवा से हटाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप