22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cristiano Ronaldo सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब Al-Nassr के लिए कब खेलेंगे पहला मैच, ये है अपडेट

धाकड़ फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम सऊदी अरब के क्लब अल नास्र से जुड़ तो गया है, लेकिन अब तक क्लब ने उनका नाम अपने लिस्ट में शामिल नहीं किया है. साथ ही इस क्लब के लिए रोनाल्डो अपना पहला मैच कब खेलेंगे, उसपर से भी पर्दा नहीं उठा है. हालांकि रोनाल्डो लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं.

दुनिया भर के फुटबॉल प्रशंसकों को चौंकाते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने 200 मिलियन अमरीकी डालर के संभावित सौदे में सऊदी अरब के क्लब अल-नास्र (Al-Nassr) में शामिल होने का फैसला किया. रोनाल्डो कम से कम पिछले कुछ महीनों से उनके भविष्य को लेकर चर्चा में रहे. मैनचेस्टर यूनाइटेड में अपना अनुबंध समाप्त करने के बाद, पुर्तगाली फुटबॉलर ने खेल के इतिहास में सबसे महंगे सौदों में से एक किया और 2 साल के लिए अल-नास्र (Al-Nassr) के साथ जुड़ गये.

मंगलवार को हो सकता है आधिकारिक एलान

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सऊदी अरब के क्लब में शामिल होने की खबर तो है, लेकिन अब इस क्लब ने आधिकारिक तौर पर रोनाल्डो का नाम अपने खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है. अरियादियाह में एक रिपोर्ट के अनुसार, 37 वर्षीय फुटबॉलर सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे (भारतीय समयानुसार मंगलवार को 1:30 AM) सऊदी अरब आने वाले हैं. अगले दिन, अल-नास्र ने कथित तौर पर रोनाल्डो को अपने खिलाड़ी के रूप में पेश करने की योजना बनायी है.

14 जनवरी को खेल सकते हैं पहला मैच

रोनाल्डो के मृसूल पार्क में एक खुले प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने की भी उम्मीद है, जहां क्लब कथित तौर पर अधिक से अधिक प्रशंसकों को आकर्षित करने की उम्मीद कर रहा है. जहां तक रोनाल्डो के पहले मैच का संबंध है, उससे सीधे एक्शन में आने की उम्मीद नहीं है. सऊदी क्लब अगले 05 जनवरी को अल-ताई से भिड़ेगा. पुर्तगाल के साथ फीफा विश्व कप 2022 अभियान पूरा होने के बाद से ही रोनाल्डो प्रशिक्षण ले रहे हैं. वह उस खेल के लिए बेंच पर बैठ सकते हैं. यह कोच रूडी गार्सिया पर निर्भर करेगा और उन्हें कोई गेम तुरंत मिलेगा या नही. हालांकि, वह 14 जनवरी को अल-शबाब के खिलाफ क्लब के अगले गेम का हिस्सा जरूर बन सकते हैं.

Also Read: Cristiano Ronaldo: पुर्तगाल छोड़ सऊदी अरब के क्लब से जुड़े रोनाल्डो, एक साल में 200 मिलियन डॉलर की कमाई
क्लब से जुड़कर उत्साहित हैं रोनाल्डो

रोनाल्डो ने अपने इस कदम पर कहा कि मैं एक अलग लीग और एक अलग देश में एक नये अनुभव के लिए रोमांचित हूं, अल नस्र (Al-Nassr) का दृष्टिकोण बहुत प्रेरणादायक है. मैं अपने साथियों के साथ जुड़ने और टीम को और अधिक सफलता हासिल करने में मदद करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. रोनाल्डो ने इस सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए मुश्किल से शुरुआत की थी और पुर्तगाल के दो विश्व कप नॉकआउट खेलों में बेंच पर बैठे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें