18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ एएमयू के प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कुलपति पद से दिया इस्तीफा, छात्रों के नाम लिखा संदेश

प्रोफेसर तारिक मंसूर के एमएलसी बनने के बाद एएमयू का नया वाइस चांसलर कौन होगा. इस पर अटकलें तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि इस्तीफे के बाद प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज AMU कुलपति का कार्यवाहक कार्यभार संभालेंगे.

अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर ने एमएलसी मनोनीत होने के बाद मंगलवार को कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया. कुलपति प्रोफ़ेसर तारिक मंसूर पिछले 6 साल से कुलपति पद पर कार्यरत थे. कुलपति ने भाजपा से विधान परिषद सदस्य मनोनीत होने के बाद कुलपति पद से इस्तीफा दिया है. कुलपति प्रोफेसर तारिक मनसूर के 5 साल पूरा होने के बाद उन्हें 1 साल कार्यकाल का एक्सटेंशन दिया गया था. तारिक मंसूर का कार्यकाल 17 मई को पूरा होने वाला था. हालांकि उनके आर एसएस और भाजपा के लोगों से नजदीकियां बढ़ गई थी. सोमवार को ही उनके भाजपा एमएलसी की घोषणा की गई थी. वहीं उन्होंने विश्वविद्यालय छात्रों के नाम एक आखरी पत्र जारी करते हुए इस्तीफा दे दिया है.

नए कुलपति के नाम को लेकर चर्चाएं तेज

अब यह देखना है कि विश्वविद्यालय का नया कुलपति कौन बनता है. कुलपति ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा है. वही कार्यवाहक कुलपति के रूप में पीवीसी प्रोफेसर गुलरेज अहमद को बनाया गया है. AMU के रजिस्टर मोहम्मद इमरान ने पत्र जारी कर वाइस चांसलर के इस्तीफा देने की पुष्टि की है. वही प्रो वीसी प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज को कुलपति का नया कार्यभार सौंपा गया है. तारिक मंसूर ने छात्रों के नाम आखरी पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने अपना पद छोड़ने का जिक्र भावुक तरीके से किया है.

Also Read: अलीगढ़ में ड़ेंगू-चिकनगुनिया और मलेरिया को लेकर निगम अलर्ट, हर गली-मोहल्ले में शुरू किया एंटी लार्वा फागिंग
कुलपति बनने की राह में कई सीनियर प्रोफेसर शामिल

उन्होंने कहा कि इस संस्थान का नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला. छात्र के रूप में एएमयू में अपनी यात्रा शुरू की थी वहीं भाजपा द्वारा विधान परिषद सदस्य बनाए जाने को लेकर प्रोफेसर तारिक मंसूर ने धन्यवाद लिखा है. उन्होंने फैमिली को संबोधित करते हुए लिखा है कि मुझे 6 साल में इस महान संस्था को अच्छा बनाने का सौभाग्य मिला और कई चुनौतियां भी मिली. उन्होंने बताया कि 5 दशक पहले एक छात्र के रूप में यात्रा शुरू की थी. उन्होंने शिक्षकों, नॉन टीचिंग स्टाफ, स्टूडेंट सभी लोगों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें