13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में जंगली जानवर के हमले में एक शख्स की मौत, ग्रामीणों का हंगामा, 4 लाख मुआवजा व नौकरी का आश्वासन

जानकारी के अनुसार पठान टोला निवासी मुस्ताक खान रविवार की सुबह करीब पांच बजे अपने घर के बाहर शौच करने निकला था. इसी बीच जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया. शोर मचाने पर परिजन व आसपास के लोग तत्काल वहां पहुंचे, लेकिन जंगली जानवर अंधेरे में भाग निकला. तब तक मुस्ताक खान की मौत हो चुकी थी.

Jharkhand News: लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र की छेछा पंचायत के पठान टोला में रविवार की अहले सुबह मुस्ताक खान (60 वर्ष) पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. इस हमले में मुस्ताक खान की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही विधायक रामचंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने वन अधिकारियों से दूरभाष पर बात की. डीएफओ आशीष कुमार ने चार लाख रुपये व मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया.

जंगली जानवर के हमले में व्यक्ति की मौत

जानकारी के अनुसार पठान टोला निवासी मुस्ताक खान रविवार की सुबह करीब पांच बजे अपने घर के बाहर शौच करने निकला था. इसी बीच जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया. इस हमला के बाद मुस्ताक खान ने शोर मचाया. उसके बाद परिजन व आसपास के लोग तत्काल वहां पहुंचे, लेकिन जंगली जानवर अंधेरे में भाग निकला. तब तक मुस्ताक खान की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश देखा गया.

आश्वासन पर माने ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि तेंदुआ द्वारा क्षेत्र में लगातार उत्पात मचाया जा रहा है, लेकिन वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह, जिप सदस्य कन्हाई सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंचे, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ हंगामा किया. विधायक व अधिकारियों के पहुंचने के दो घंटा बाद वनपाल शशांक शेखर पांडेय वन कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण घटनास्थल पर डीएफओ व अन्य वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे, लेकिन विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए, उसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Also Read: सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने का देशभर में विरोध, असदुद्दीन ओवैसी ने झारखंड सरकार से की ये मांग

मुआवजा व नौकरी का आश्वासन

विधायक रामचंद्र सिंह सिंह ने वन अधिकारियों से दूरभाष पर बात की. दूरभाष पर ही डीएफओ आशीष कुमार ने चार लाख रुपये व मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. तत्काल मृतक के दाह संस्कार के लिए विधायक व वन विभाग ने मृतक के परिजनों को दस-दस हजार रुपये प्रदान किए. बीडीओ राकेश सहाय ने मृतक के परिजनों को 50 किलो राशन उपलब्ध कराया. मौके पर वनपाल शशांक शेखर पांडेय ने कहा कि किस जंगली जानवर के हमले से मुस्ताक खान की मौत हुई है, यह स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

Also Read: New Year 2023 : नये साल पर मां भद्रकाली के दरबार में पहुंचे श्रद्धालु, पूजा कर की समृद्धि की कामना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें