16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम्हरिया के सूरज लॉजिस्टिक कंपनी में महिला कामगार की मौत, 10 लाख और स्थायी नौकरी देने का मिला आश्वासन

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया के सूरज लॉजिस्टिक कंपनी में कार्यरत एक महिला कर्मी की मौत पर गुस्साए लोगों ने कंपनी का गेट जाम कर दिया. जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे. कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. 10 लाख मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

Jharkhand News: सरायकेला अंचल अंतर्गत वीरबांस पंचायत के तिरिलडीह स्थित सूरज लॉजिस्टिक कंपनी में सोमवार को फोर क्लिप के कुचलने से 30 वर्षीय महिला कामगार की मौत हो गई. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को इसके विरोध में मुआवजा की मांग करते हुए मृतका के परिजन एवं ग्रामीणों ने कंपनी के समक्ष धरना देकर गेट जाम कर दिया. घटना की सूचना पर सरायकेला पुलिस पहुंची और जानकारी हासिल किया. ग्रामीण 25 लाख रुपये मुआवजा और आश्रित को स्थायी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. बाद में कंपनी प्रबंधन के साथ समझौता करते हुए 10 लाख रुपये और आश्रित पति को स्थायी नौकरी देने पर सहमति बनी. कंपनी द्वारा श्राद्ध कर्म के लिए 50 हजार रुपये दिये जाएंगे.

तिरिलडीह में स्थित है सूरज लॉजिस्टिक कंपनी

तिरिलडीह मौजा स्थित सूरज लॉजिस्टिक कंपनी में कार्यरत तिरिलडीह गांव की महिला कामगार ललिता हेम्ब्रम अपनी ड्यूटी पर थी. इस दौरान ललिता बाथरूम गई थी. वह बाथरूम से निकल के आ रही थी. इस बीच माल लेकर फोर क्लिप ने उसे जोर से ठोकर मारा और इसे कुछ चलते हुए आगे निकल गया. उसके पैर के ऊपर फोर क्लिप के गुजरने से पैर बुरी तरह से कुचल गया और सर पर गहरी चोटें आयी.

Also Read: सरायकेला-खरसावां में हजारों लोगों ने JMM का थामा दामन, दशरथ गागराई बोले- पार्टी की रीढ़ हैं कार्यकर्ता

रिम्स ले जाने के दौरान हुई मौत

कंपनी के एंबुलेंस से उसे तत्काल उपचार के लिए टीएमएच ले जाया गया. घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण टीएमएच में उसे इलाज करने से मना किया. इसलिए उसे रिम्स अस्पताल रांची ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, कंपनी प्रबंधन के साथ बातचीत होने के बाद मुआवजा के तौर पर 10 लाख रुपये और आश्रित पति को स्थायी नौकरी देने का आश्वासन दिया. कंपनी प्रबंधन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया.

रिपोर्ट : प्रताप मिश्रा, सरायकेला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें