Aligarh : देश एवं प्रदेश में सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को लकेर विरोध तेज हो गया है. अलीगढ़ में महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के गेट के सामने गुरुवार को सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का पुतला दहन किया. मौके पर मौजूद महिला पुलिस बल ने दो बार पुतले को छीनने की कोशिश की. अधजले पुतले पर पुलिस ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. आखिरकार नोक झोक के बाद पुतले को पुलिस द्वारा तितर बितर किया गया. वहीं महिलाओं ने दूसरा पुलता निकाल कर दहन कर दिया. इस दौरान राजा महेन्द्र प्रताप पार्क से डीएम कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला गया.
दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर क्रांतिकारी किसान यूनियन की जिला उपाध्यक्ष शकुन्तला के नेतृत्व में महिला किसानों की अगुवाई में ब्रजभूषण शरण सिंह का पुतला फूंका गया. पुतला दहन से पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि केन्द्र सरकार महिला पहलवानों को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना जारी रखने की अनुमति दें.
महिला पहलवानों के साथ क्रूरता के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायें और बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर, तेजी से चार्ज-शीट दाखिल करने और अभियोजन के लिए उनकी हिरासत में पूछताछ की जाये. साथ ही पहलवानों पर थोपे गए पुलिस केस रद्द किये जाएं.
ज्ञापन और पुतला दहन के लिए महिला किसान के साथ सैकड़ों किसान राजा महेन्द्र प्रताप सिंह पार्क से विरोध मार्च करते हुए पहुंचे थे. विरोध मार्च के दौरान ‘महिलाओं के सम्मान में, देश का मजदूर किसान मैदान में’ , ‘महिला पहलवानों का संघर्ष जिन्दाबाद’, ‘ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो’ आदि के जमकर नारे लगाये. विरोध मार्च और पुतला दहन कार्यक्रम में क्रांतिकारी किसान यूनियन के राज्य प्रभारी शशिकान्त, मंडल प्रभारी सुरेश चन्द्र गांधी, जिलाध्यक्ष नगेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी, रामवीर सिंह, किसान सभा के राज्य समिति सदस्य इदरीश मोहम्मद सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे.
रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़