21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीतों पर थिरकीं महिलाएं, टुसू प्रतिमाओं के लिए हुईं पुरस्कृत, विधायक दशरथ गागराई ने की परंपरा बचाने की अपील

टुसू मेला में विधायक दशरथ गागराई ने लोगों से अपनी संस्कृति व परंपरा बचाने की अपील की. खेल व खिलाड़ियों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल के विकास के लिये सरकारी व निजी प्रयास जारी है. खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में करियर बनाने की अपील की.

खरसावां: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां की सरस्वती मेला समिति गोपीडीह-बोरडीह के तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह टुसू मेला का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई ने किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपनी संस्कृति व परंपरा बचाने की अपील की. इस मेले में टुसू प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी. अलग-अलग गांवों की महिलायें टुसू प्रतिमायें लेकर पहुंची थीं. इस दौरान महिलाओं ने सामूहिक रूप से टुसू गीतों का नृत्य किया. टुसू प्रदर्शनी में मांगुडीह की टुसू को प्रथम पुरस्कार के रूप में चार हजार रुपये तथा गोपीडीह की टुसू को द्वितीय पुरस्कार के रूप में तीन हजार रुपये दिये गये. प्रदर्शनी में पहुंचीं अन्य टुसू प्रतिमाओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

खिलाड़ियों से खेल में करियर बनाने की अपील

टुसू मेला में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने लोगों से अपनी संस्कृति व परंपरा बचाने की अपील की. खेल व खिलाड़ियों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल के विकास के लिये सरकारी व निजी प्रयास जारी है. खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में करियर बनाने की अपील की. पोटो हो खेल विकास योजना के तहत गांव के खेल मैदानों को संवारने का कार्य किया जा रहा है.

Also Read: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय: एग्रोटेक किसान मेला 3 फरवरी से, उद्यान प्रदर्शनी में आप भी ऐसे जीत सकते हैं पुरस्कार

साइकिल रेस के विजेता पुरस्कृत

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में साइकिल रेस आकर्षण का केंद्र बना रहा. विधायक दशरथ गागराई ने साइकिल रेस को झंडा दिखा कर रवाना किया. महिला वर्ग के साइकिल रेस की विजेता रिंकी तिर्की को तीन हजार तथा उप विजेता महालक्ष्मी तिर्की को दो हजार रुपया दिया गया. इसी तरह पुरुषों के साइकिल रेस के विजेता को सात हजार तथा उप विजेता को चार हजार रुपये तथा इसके अतिरिक्त चेयर रेस, बैलून फोड़, हांडी फोड़, रस्सी खिंचाई तथा बालक-बालिका व जवानों की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य काली चरण बानरा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, मांगीलाल महतो, अनुप सिंहदेव, अरुण उरांव, मुखिया बिशुलाल माझी, मेला समिति के दिनेश लोहार, धनेश्वर महतो, सूरज महतो, माठु माहतो, अजीत महतो, खिरोद महतो, विशेश्वर महतो आदि उपस्थित रहे.

Also Read: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि:राज्यपाल रमेश बैस व सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में चलाया चरखा, बापू को ऐसे किया याद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें