22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s day 2020 : जानिए इंटरटेनमेंट जगत की उन महिला निर्देशकों को जिन्होंने बनायी अपनी पहचान…

Women's day 2020 : भले ही महिलाओं को आज भी अपने अधिकारों के लिए जंग लड़नी पड़ रही है, बात अगर मनोरंजन जगत की करें, तो कई ऐसी महिला निर्देशकों का नाम सामने आता है, जिन्होंने पुरुषों के क्षेत्र में अपना दमखम दिखाया और अपने लिए जगह बनायी.

भले ही महिलाओं को आज भी अपने अधिकारों के लिए जंग लड़नी पड़ रही है, लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि कई महिलाओं ने अपनी क्षमता और प्रतिभा से अपने-अपने क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है. बात अगर मनोरंजन जगत की करें, तो कई ऐसी महिला निर्देशकों का नाम सामने आता है, जिन्होंने पुरुषों के क्षेत्र में अपना दमखम दिखाया और अपने लिए जगह बनायी.

जोया अख्तर : जोया अख्तर, आज के समय की चर्चित महिला निर्देशक हैं. उन्होंने लक बाइ चांस फिल्म से 2009 में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. ‘उन्होंने जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन भी किया और फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी जीता. वे 46 साल की हैं और प्रसिद्ध पटकथा जावेद अख्तर और हनी ईरानी की बेटी हैं.

अर्पणा सेन : अर्पणा सेन एक ऐसी महिला निर्देशक हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया और कई पुरस्कार जीते. उन्होंने मिस्टर एंड मिसेस अय्यर, जेपीनिज वाइफ, चौरंगी लेन, पेरोमा एवं 15 पार्क जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. अर्पणा सेन बंगाली फिल्मों की सफल अभिनेत्री रही हैं.

मेघना गुलजार : मेघना गुलजार ने भी बॉलीवुड में एक महिला निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बना ली है. उनकी फिल्में ना सिर्फ पुरस्कार जीते हैं, बल्कि करोड़ो कमाये भी हैं. मेघना की फिल्म छपाक हाल ही में रिलीज हुई और काफी चर्चा में भी रही. यह एसिड अटैक पीड़ित लड़की लक्ष्मी पर बनी फिल्म थी. इससे उनकी फिल्म राजी भी चर्चा में रही है. उनकी फिल्म तलवार भी काफी चर्चित रही है. मेघना गुलजार और राखी की बेटी हैं.

गौरी शिंदे : इंग्लिश-विंग्लिश फिल्म बनाकर बॉलीवुड में धमाकेदार दस्तक देने वाली गौरी शिंदे आज इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने डियर जिंदगी भी बनायी, जो खासी चर्चित रही. डियर जिंदगी में आलिया भट्ट ने काम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें