Jharkhand News: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निदेशक सरोजिनी लकड़ा शुक्रवार को सरायकेला के दुगनी आर्चरी अकादमी एवं खरसावां के आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराये जा रहे सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के प्रति प्रोत्साहित किया.
खरसावां फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था की सराहना
डायरेक्टर सरोजिनी लकड़ा ने बताया कि उनके इस दौरे का उद्देश्य प्रत्येक केंद्र में जाकर खिलाड़ियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जानना तथा उन समस्याओं का जल्द समाधान करना है. उन्होंने खरसावां फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था की सराहना की. कहा कि अभाव के बावजूद इस केंद्र के खिलाड़ी न केवल सक्रिय हैं, बल्कि केंद्र का नाम रोशन भी कर रहे हैं. कहा कि खेल से जुड़े विभिन्न केंद्रों की व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. जिस केंद्र की व्यवस्था सुदृढ़ होगी उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा.
जल्द शुरू होगा खरसावां में महिला फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र
फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी ध्यान देना है. जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर अपने मार्ग पर जब अग्रसर होंगे, तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने आने वाले दिनों में खरसावां में 100 बेड के हॉस्टल के साथ-साथ जल्द ही महिला फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने का भरोसा दिया.
Also Read: झारखंड की पंचायतों में जल्द खुलेंगी दवा दुकानें, 543 आवेदन स्वीकृत
खेल केंद्रों को बेहतर बनाने का प्रयास
डायरेक्टर ने कहा कि खेल केंद्रों को बेहतर बनाने के लिए सरकार कार्य कर रही है. इस दौरान ओलंपियन मनोहर टोपनो, खेल एडवाइजर देवेंद्र सिंह, विभागीय इंजीनियर एजाज आलम, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, राजकीय उच्च विद्यालय की प्राचार्य मंजू हेंब्रम, प्रशिक्षक बीएस राव, बलराम महतो, संजय सुंडी एवं अन्य मौजूद थे.