15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur: खत्म हुआ इंतजार, हैलट अस्पताल में बंद पड़ी बर्न यूनिट का काम होगा जल्द शुरू

Kanpur: हैलट अस्पताल में रुका हुआ बर्न यूनिट का काम अब जल्द शुरू होने की तैयारी में है. बर्न यूनिट के निर्माण के लिए फंसे 1.23 करोड़ में शासन ने 70 लाख की धनराशि को पास कर दिया है.

Kanpur: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हैलट अस्पताल में रुका हुआ बर्न यूनिट का काम अब जल्द शुरू होने की तैयारी में है. बर्न यूनिट के निर्माण के लिए फंसे 1.23 करोड़ में शासन ने 70 लाख की धनराशि को पास कर दिया है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने धनराशि मिलते ही राजकीय निर्माण निगम को दो दिन में निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश देते हुए. इसे तीन महीने पूरा करने का अल्टीमेटम भी दिया है.

मरीजों की दिक्कत को देखकर भेजा प्रस्ताव

GSVM मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बर्न मरीजों की तकलीफों को संज्ञान में लेकर शासन से शेष फंसी धनराशि के लिए पत्र लिखा और जल्द यूनिट निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा था. जिसके बाद जेई अरविन्द सिंह को शासन भेज कर मरीजों की दिक्कतों को भी रखवाया. मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए शासन ने फंसी हुई धनराशि को जारी कर दिया है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरु होने की उम्मीद है.

बिना सुविधा के हो रहा इलाज

हैलट इमरजेंसी में बर्न यूनिट नहीं है और न ही बर्न रोगियों के लिए कोई इंतजाम है. इसके बाद भी कानपुर देहात कांड से झुलसे कृष्ण गोपाल दीक्षित का इलाज किया जा रहा है. इमरजेंसी में कोई संक्रमण रोकने के इंतजाम तक नहीं हैं. हालांकि उनके वार्ड में किसी मरीज को भर्ती नहीं किया गया है.

कोरोना काल से बंद पड़ी बर्न यूनिट

बताते चलें कि 2020 में जब देशभर में कोरोना का संक्रमण बढ़ा था तो, हैलट इमरजेंसी में 50 वर्षों से चल रही बर्न वार्ड को बंद कर दिया गया था. उसी समय कोरोना की पहली लहर में ही GSVM के पूर्व प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने हैलट इमरजेंसी के सामने 4.31 करोड़ की लागत से बर्न-प्लास्टिक यूनिट के निर्माण का भूमि पूजन कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया था. लेकिन टुकड़ों में मिल रही धनराशि से राजकीय निर्माण निगम ने बर्न यूनिट का निर्माण बीती जनवरी तक किया.

Also Read: Kanpur News: कानपुर देहात अग्निकांड में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी का खुलासा; Video

फिर ओमीक्रोन लहर में 1.23 करोड़ की धनराशि पर ब्रेक लग गया. तो निगम ने भी निर्माण कार्य को बंद कर दिया. तब से बर्न यूनिट का निर्माण कार्य बंद पड़ा है. राजकीय निर्माण निगम ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को साफ कहा हुआ है कि बची हुई धनराशि मिलने पर ही निर्माण पूरा करेंगे अन्यथा अपना यहां से सामान उठा लेंगे.

बर्न यूनिट के बिना यह हो रही है तकलीफ

● हैलट में कोरोना काल से बर्न मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है. धोखे से बर्न या झुलसे मरीज हैलट इमरजेंसी में पहुंच गए तो उन्हें गेट से उर्सला रेफर कर दिया जाता है.

● हैलट के रेफर खेल के चलते कोरोना काल से अबतक उर्सला अस्पताल से 1246 बर्न मरीजों को लौटा दिया गया.

● इसी लौटाने के खेल में उर्सला की चौखट में ही 16 मरीजों की मौत हो चुकी है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें