ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के अमेरिका के यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद उनके पानीपत जिले में स्थित गांव में जश्न का माहौल है. हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा गांव के एक किसान के बेटे 24 वर्षीय चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय और पहले पुरुष एथलीट बन गये हैं. चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैम्पियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता. इससे पहले भारत के लिये विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था.
नीरज चोपड़ा को पीएम मोदी ने बधाई दी
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन को भारतीय खेलों के लिये खास पल बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत ने उन्हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया , हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. उन्होंने आगे लिखा, भारतीय खेलों के लिये यह खास पल. आगामी टूर्नामेंटों के लिये नीरज को शुभकामना.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चोपड़ा को दी बधाई
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट चोपड़ा और उनके परिवार को सुबह से ही बधाइयां मिल रही हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी चोपड़ा को बधाई दी है.
महिलाओं में जश्न का माहौल
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले चोपड़ा के गांव की महिलाओं में जश्न का माहौल है. महिलाएं खुशी में गीत गा रही हैं. साथ ही नृत्य भी कर रही हैं. चोपड़ा का परिवार मेहमानों के स्वागत करने और लड्डू बांटने में व्यस्त रहा.
चाचा ने ही चोपड़ा के करियर को संवारा
चाचा भीम चोपड़ा ने ही नीरज के करियर को संवारा है. नीरज बचपन से ही चाचा से भाला फेंक की ट्रेनिंग लेते रहे हैं. चाचा चोपड़ा का कहना है कि हर कोई गर्व महसूस कर रहा है. यह पदक भी ओलंपिक स्तर का है, इसलिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. भीम ने कहा कि पूरा देश खुश है और उन्हें नीरज की उपलब्धि पर गर्व है.