14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं देखा मैच तो अफसोस नहीं, सिनेमाघर में दिखेगा फाइनल मैच

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिज्ली ने कहा कि वे मैच स्क्रीनिंग से संबंधित 45 प्रतिशत से अधिक टिकट पहले ही बेच चुके हैं.

रांची : 12 साल बाद भारत एक बार फिर विश्व कप के फाइनल में है. इस वजह से देश भर में क्रिकेट के बुखार चढ़ा हुआ है. गुजरात के सिनेमाघरों में तो बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की तैयारी चल रही है. ऐसे में ये उन लोगों के बड़ा मौका है जो किसी कारण वश स्टेडियम मैच का आनंद नहीं ले पाएंगे. फैंस भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच सिनेमाघरों में देखने को लेकर खासा उत्साहित हैं, तो दूसरी तरफ दिल्ली के व्यापारियों में क्रिकेट खुमारी सर चढ़ बोल रही है. जानकारी के मुताबिक वे भी बड़े एलइडी स्क्रीन पर मैच देखने वाले हैं.

क्या कहते हैं गुजरात के सिनेमाघरों के मालिक

गुजरात के सिनेमाघर मालिकों के अनुसार, प्रमुख मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं-पीवीआर आईनॉक्स और मिराज सिनेमाज द्वारा अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम से रविवार के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. मैच को लेकर आधी से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं. पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिज्ली ने कहा कि वे मैच स्क्रीनिंग से संबंधित 45 प्रतिशत से अधिक टिकट पहले ही बेच चुके हैं.

Also Read: Cricket World Cup 2023: टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए देशभर में हवन-पूजन, देखें तस्वीरें

उन्होंने कहा कि, ‘‘भारत के फाइनल में पहुंचने के साथ, टिकट बुकिंग पर प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है क्योंकि हमने दूसरे सेमीफाइनल के नतीजों के बाद बुकिंग शुरू की थी और 45 प्रतिशत से अधिक टिकट पहले ही बिक चुके हैं और रविवार को मैच का दिन करीब आने तक यह आंकड़ा 70-80 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है.’’पीवीआर आईनॉक्स ने पूरे देश के 60 शहरों में 150 सिनेमाघरों में सीधे प्रसारण की व्यवस्था की है, जिसमें महाराष्ट्र पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इसके बाद गुजरात और उत्तरी राज्यों-दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. तीसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स श्रृंखला मिराज सिनेमाज को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसके अब तक मैच स्क्रीनिंग के 70-80 प्रतिशत से अधिक टिकट बिक चुके हैं.

विश्व कप फाइनल का सीधा प्रसारण दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, कोलकाता, सूरत, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, नाथद्वारा, रांची, अकोला, अमरावती, चंद्रपुर, हिसार, सोनीपत, अबोहर, गुरदासपुर सहित चुनिंदा मिराज सिनेमाघरों में किया जाएगा. मिराज एंटरटेनमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित शर्मा के अनुसार, इसका उद्देश्य क्रिकेट प्रशंसकों को ‘‘स्टेडियम जैसा’’ अनुभव प्रदान करना है. भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है और दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची है.

दिल्ली में क्या है तैयारी

दिल्ली में व्यापारियों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की ओर से उत्पादों पर बंपर छूट, मैच की स्क्रीनिंग और ‘ढोल नगाड़ों’ के साथ क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच का लुत्फ उठाने की योजना बनाई है. क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा.

दिल्ली के सभी बाजारों में दुकान मालिकों को रविवार को ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि क्रिकेट प्रशंसकों के अपने घरों में फाइनल मैच देखने की उम्मीद है. ‘चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री’(सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘रविवार को दिल्ली के ज्यादातर बाजार बंद रहेंगे और बाजार में छुट्टी जैसा माहौल रहेगा. अन्य इलाकों में दुकान मालिक एलईडी स्क्रीन लगाएंगे ताकि लोग एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकें. हमें उस दिन शायद ही कोई कारोबार होने की उम्मीद है.’’गोयल ने कहा कि खान मार्केट, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, रोहिणी और पीतमपुरा के बाजारों में व्यापारियों ने मैच का आनंद लेने के लिए राहगीरों के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है. सीटीआई के एक बयान के अनुसार, होटल और रेस्तरां में भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसके अनुसार खिलाड़ियों के नाम पर विशेष व्यंजन भी बनाए जा रहे हैं और कुछ रेस्तरां ने इस खास दिन के लिए अधिक क्षमता में लोगों के बैठने के प्रबंध किये हैं.


भारत की जीत पर दिया जाएगा 50 प्रतिशत तक की छूट

सरोजिनी नगर बाजार के कई व्यापारियों ने कहा कि अगर भारत विश्व कप जीतता है तो वे उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे. सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि भारतीय जर्सियों की बिक्री भी बढ़ी है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि टीम इंडिया यह विश्व कप जीतती है तो हम अपने उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे. इसके साथ ही हम जश्न के लिए ‘ढोल’ बैंड बुक करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है.’’आरडब्ल्यूए ने मैच के लिए कई आवासीय समितियों के साथ भी व्यवस्था की है. उन्होंने बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की योजना बनाई है. दिल्ली आवासीय कल्याण संघों की शीर्ष संस्था ‘यूनाइटेड रेजिडेंट्स ज्वाइंट एक्शन’(यूआरजेए) के अध्यक्ष अतुल गोयल ने कहा कि कई सोसाइटी एक साथ मैच देखेंगी.

विशेष व्यंजनों की भी होगी व्यवस्था

पूर्वी दिल्ली आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बी. एस. वोहरा ने कहा, ‘‘हम एक साथ मैच देखने के लिए एक बड़ी स्क्रीन लगाएंगे. उनके लिए विशेष व्यंजनों की भी व्यवस्था की जाएगी.’’डिफेंस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यदि भारत जीतता है तो हम जश्न मनाएंगे लेकिन कोई पटाखे नहीं जलाए जाएंगे.’’ सीटीआई के अनुसार चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, भागीरथ पैलेस, लाजपत राय मार्केट, नया बाजार, मोरी गेट जैसे बाजार रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे. करोल बाग, कमला नगर, लाजपत नगर, गांधी नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, रोहिणी और पीतमपुरा जैसे बाजार हालांकि खुले रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें