Dussehra Mela 2023: दशहरा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस साल दशहरा का पर्व 24 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा. भारत के सभी राज्यों में इसे अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. आइए जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा दशहरा मेला कहां लगता है.
भारत का सबसे बड़ा दशहरा
भारत का सबसे बड़ा दशहरा का मेला छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लगता है. यहां दशहरा का मेला लगना शुरू हो गया है. यहां देवी ‘काछिन’ बस्तर के ‘राज परिवार’ को उत्सव शुरू करने की अनुमति देती हैं.
जहां एक लड़की, जिसे ‘काछिन’ देवी माना जाता है राज परिवार को कांटों के झूले पर झूलकर ‘दशहरा’ मनाने की अनुमति दी. बस्तर जिले में 600 साल से दशहरा उत्सव मनाया गया जा रहा है. यहां पर दशहरा उत्सव 75 दिनों तक चलता है, जो भारत का सबसे लंबा दशहरा उत्सव माना गया है.
Also Read: PHOTOS: क्यों खेला जाता है गरबा और डांडिया? तस्वीरों में जानिए नवरात्रि से क्या है इसका कनेक्शनआदिवासी मनाते हैं दशहरा
बस्तर जिला के आदिवासी समुदाय के लोग यहां दशहरा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. यहां पर देवी द्वारा त्योहार मनाने की अनुमति देने के बाद ही दशहरा उत्सव शुरू होता है. माना जाता है कि यहां के राजा की दो बेटियों, अर्थात् काछिन देवी और रैला देवी ने जौहर किया था. तब से उनकी पवित्र आत्माएं यहां घूमती रहती हैं और सभी को आशीर्वाद देती हैं. उन आत्माओं से ही अनुमति लेकर यहां कार्यक्रम की शुरुआत किया जाता है