18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Bengal Tiger Died: सबसे बुजुर्ग बाघ की मौत, बंगाल के अलीपुरद्वार में ‘राजा’ ने तोड़ा दम

'राजा' का 27वां जन्मदिन 23 अगस्त को मनाया जाना था और 'राजा' के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की वन विभाग की ओर से तैयारी भी कर ली गई थी.

Oldest Tiger Of World Dies: सबसे बुजुर्ग बाघ ‘राजा’ की मौत हो गई है. रॉयल बंगाल टाइगर राजा की उम्र 26 साल, 10 महीने और 18 दिन थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ‘राजा’ का 27वां जन्मदिन 23 अगस्त को मनाया जाना था और ‘राजा’ के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की वन विभाग की ओर से तैयारी भी कर ली गई थी.

रॉयल बंगाल टाइगर को दी गई श्रद्धांजलि

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार स्थित एसकेबी रेस्क्यू सेंटर में सोमवार को रॉयल बंगाल टाइगर राजा की मृत्यु हो गई. एसकेबी बचाव केंद्र के बाघ ‘राजा’ ने सोमवार सुबह लगभग 3 बजे 25 साल और 10 महीने की उम्र में दम तोड़ दिया, जिससे यह देश के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले बाघों में से एक बन गया. एसकेबी रेस्क्यू सेंटर के 25 वर्षीय बाघ राजा को लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

Also Read: द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी पर दुविधा में टीएमसी, आदिवासी वोटरों के नाराज होने का डर

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

अलीपुरद्वार के डीएम एसके मीणा ने इस बारे में बताया- 2008 में मगरमच्छ के हमले के बाद रॉयल बंगाल टाइगर राजा को सुंदरबन से बचाया गया था. राजा का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके रिपोर्ट का इंतजार है. वह बूढ़ा था और कुछ समय से बीमार था. उसका निधन दुर्भाग्यपूर्ण है, लोग उन्हें विशेष रूप से देखने आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें