Oldest Tiger Of World Dies: सबसे बुजुर्ग बाघ ‘राजा’ की मौत हो गई है. रॉयल बंगाल टाइगर राजा की उम्र 26 साल, 10 महीने और 18 दिन थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ‘राजा’ का 27वां जन्मदिन 23 अगस्त को मनाया जाना था और ‘राजा’ के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की वन विभाग की ओर से तैयारी भी कर ली गई थी.
Alipurduar, WB | People pay tribute to 25-year-old tiger Raja from SKB rescue centre who passed away today
— ANI (@ANI) July 11, 2022
(Source: DM & DFO Alipurduar) pic.twitter.com/pkxS7Q5CgP
रॉयल बंगाल टाइगर को दी गई श्रद्धांजलि
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार स्थित एसकेबी रेस्क्यू सेंटर में सोमवार को रॉयल बंगाल टाइगर राजा की मृत्यु हो गई. एसकेबी बचाव केंद्र के बाघ ‘राजा’ ने सोमवार सुबह लगभग 3 बजे 25 साल और 10 महीने की उम्र में दम तोड़ दिया, जिससे यह देश के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले बाघों में से एक बन गया. एसकेबी रेस्क्यू सेंटर के 25 वर्षीय बाघ राजा को लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
Also Read: द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी पर दुविधा में टीएमसी, आदिवासी वोटरों के नाराज होने का डरपोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
अलीपुरद्वार के डीएम एसके मीणा ने इस बारे में बताया- 2008 में मगरमच्छ के हमले के बाद रॉयल बंगाल टाइगर राजा को सुंदरबन से बचाया गया था. राजा का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके रिपोर्ट का इंतजार है. वह बूढ़ा था और कुछ समय से बीमार था. उसका निधन दुर्भाग्यपूर्ण है, लोग उन्हें विशेष रूप से देखने आये.