Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार (03 मई) देर रात झड़प हो गई. पहलवानों का आरोप है कि पुलिस ने उनपर हमला किया और दो रेसलर के सिर फोड़ दिए. पुलिस के कुछ जवानों ने नशे की हालत में ओलंपियन विनेश फोगाट को अपशब्द कहे गए और साक्षी मलिक व संगीता फोगाट के साथ बदसलूकी की गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलवानों ने बारिश की वजह से बेड मंगवाए थे. जिसे पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया. इसी दौरान पुलिस और पहलवानों के बीच धक्कामुक्की हुई. बबीता फोगाट के भाई दुष्यंत फोगाट समेत दो पहलवानों को चोट लगी है. वहीं, फोल्डिंग लेकर जंतर-मंतर पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बाद में उनको छोड़ दिया गया. इस घटना के बाद जंतर-मंतर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
#WATCH | Delhi: A scuffle breaks out between protesting wrestlers and Delhi Police at Jantar Mantar pic.twitter.com/gzPJiPYuUU
— ANI (@ANI) May 3, 2023
#WATCH | "We're in need of the support of the whole country, everyone must come to Delhi. Police using force against us, abusing women and doing nothing against Brijbhushan…": Wrestler Bajrang Punia pic.twitter.com/krGrO7HlxM
— ANI (@ANI) May 3, 2023
वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों को गालियां दीं और उनके साथ मारपीट की गई. उन्होंने कहा, हमें पूरे देश के समर्थन की जरूरत है, सभी को दिल्ली आना चाहिए. पुलिस हमारे खिलाफ बल प्रयोग कर रही है. महिलाओं को गाली दे रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है. इसके अलावा पहलवानों ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ बाहरी लोगों ने शराब पीकर हंगामा किया और बदसलूकी भी की है.
Also Read: Wrestlers Protest: विनेश फोगट का खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर आरोप, कहा- कमेटी बनाकर मामले को दबाने की कोशिश की
वहीं, देर रात मीडिया से बात करते हुए पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि वे देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है. विनेश फोगाट ने कहा कि अगर हमें मारना चाहते हैं तो मार दो. उन्होंने कहा, क्या हमने यह दिन देखने के लिए देश के लिए पदक जीते? हमने अपना खाना भी नहीं खाया है. क्या पुरुषों को महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? ये पुलिस वाले बंदूकें पकड़े हुए हैं, वे हमें मार सकते हैं. विनेश ने कहा, कहां हैं महिला पुलिस अधिकारी? पुरुष अधिकारी हमें ऐसे कैसे धकेल सकते हैं. हम अपराधी नहीं हैं. नशे में धुत पुलिस अधिकारी ने मेरे भाई को मारा.
डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बिस्तर के साथ धरना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने बीच-बचाव किया तो समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश की. इसके बाद, मामूली विवाद हुआ और सोमनाथ भारती के साथ दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमने पहलवानों से कहा है कि वे अपनी शिकायत दर्ज कराएं, हम उस पर उचित कार्रवाई करेंगे. जिस पुलिसकर्मी पर पहलवानों ने दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं, उसका मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है.
#WATCH |…"We have told the wrestlers to give complaint on their grievances and will take appropriate action…medical check-up of the Policeman on whom they've raised allegations, being conducted…": DCP Pranav Tayal on scuffle between Wrestlers and Delhi Police pic.twitter.com/6Gt7l1eUYZ
— ANI (@ANI) May 3, 2023
बता दें कि पहलवान डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों का विरोध कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवान 23 अप्रैल से ही जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.