Making of Kaala Patthar: बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा हजारीबाग जिला के गिद्दी (Gidi) में एक फिल्म की शूटिंग करने आये थे. फिल्म के क्रू मेंबर्स और तब के बड़े फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को देखने के लिए हजारों की भीड़ जुट जाती थी. किसी ने यश चोपड़ा (Yash Chopra) से एक दिन पूछ लिया कि वे कौन-सी फिल्म बना रहे हैं. गिद्दी में जो फिल्म बन रही है, उसका नाम क्या है. इस पर यश चोपड़ा ने जवाब दिया, हमलोगों की फिल्म का नाम है ‘मेरी प्यारी धनिया’.
फिल्म की शूटिंग खत्म हुई. यश चोपड़ा (Yash Chopra) अपने क्रू मेंबर्स और एक्टर्स के साथ मुंबई (उस समय बंबई) लौट गये. यह फिल्म जब रुपहले पर्दे पर रिलीज हुई, तो उसका नाम ‘मेरी प्यारी धनिया’ (Meri Pyari Dhaniya) नहीं था. इस फिल्म का नाम बदल चुका था. यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के बैनर के तले बनी इस फिल्म का नाम था- काला पत्थर (Kaala Patthar). यह जानकारी गिद्दी वाशरी में काम कर चुके रिटायर्ड कर्मचारियों ने हमें दी, जिन्होंने उस वक्त फिल्म की शूटिंग को बेहद करीब से देखा था. इनमें एक वॉलेंटियर भी थे, जो शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स की मदद कर रहे थे.
Also Read: Happy Birthday Bachchan: …तो शोले फिल्म में ‘जय’ नहीं, ‘गब्बर सिंह’ के रूप में सामने आते अमिताभ बच्चन
गिद्दी वाशरी से रिटायर कर्मचारी शशि भूषण सिंह ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा इस वाशरी में शूटिंग करने के लिए आये थे. गिद्दी बहुत छोटी जगह थी. शत्रुघ्न सिन्हा बड़े फिल्म स्टार थे. इसलिए वह कभी यहां रुके नहीं. हजारीबाग के तत्कालीन एसपी उनको लेकर दिन में शूटिंग के लिए आते थे और शाम को अपने साथ ही बिहारी बाबू को लेकर चले जाते थे. यह बताते हुए कि गिद्दी वाशरी एशिया की सर्वश्रेष्ठ वाशरी थी, शशि भूषण सिंह के चेहरे पर गौरव की अनुभूति होती थी. उन्हें इस बात पर गर्व था कि जिस वाशरी में उन्होंने नौकरी की, वहां शत्रुघ्न सिन्हा जैसे स्टार आये. यश चोपड़ा जैसे डायरेक्टर ने फिल्म की शूटिंग की.
गिद्दी वाशरी के रिटायर्ड कर्मी शशि भूषण सिंह कहते हैं कि उस वक्त गिद्दी जैसी छोटी-सी जगह पर फिल्म की शूटिंग बहुत बड़ी बात थी. 7-8 हजार लोग शूटिंग देखने के लिए जमा हो जाते थे. सबके मन में एक सवाल रहता था कि यश चोपड़ा कौन सी फिल्म बना रहे हैं. फिल्म का नाम क्या है. शूटिंग के ही दौरान किसी ने यश चोपड़ा से पूछ दिया कि फिल्म का नाम क्या है? तब उन्होंने कहा था कि फिल्म का नाम है ‘मेरी प्यारी धनिया’.
Also Read: 80 साल बेमिसाल बच्चन: अमिताभ को क्यों रास नहीं आयी राजनीति? कैसे आये पॉलिटिक्स में और क्यों लिया संन्यास?
शशि भूषण सिंह ने बताया कि जब फिल्म रिलीज हुई, तो हमलोगों ने देखा कि इस फिल्म का नाम तो ‘काला पत्थर’ है. इस पर भी गिद्दी में काफी चर्चा हुई. बाद में लोगों को समझ में आया कि यश चोपड़ा उस वक्त फिल्म के नाम का खुलासा नहीं करना चाहते रहे होंगे. इसलिए ग्रामीणों की जिज्ञासा शांत करने के लिए शायद फिल्म का एक काल्पनिक नाम बता दिया. अब तक इस नाम से कोई हिंदी फिल्म नहीं बनी.
Also Read: अमिताभ बच्चन का झारखंड कनेक्शन: कोलियरी का काम देखने और सीखने आये थे झरिया, गिद्दी वाशरी से भी है नाता
‘काला पत्थर’ फिल्म में यश चोपड़ा ने उस जमाने के कई बड़े कलाकारों को लिया था. इसमें अमिताभ बच्चन (#80saalbemisaalbachchan), शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर सरीखे अभिनेता थे, तो राखी, परवीन बाबी, नीतू सिंह जैसी अदाकारा भी थी. खलनायक की भूमिका प्रेम चोपड़ा ने निभायी थी. झरिया के चासनाला कोयला खदान में हुए हादसे पर आधारित सितारों से सजी यह फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी.
Also Read: Amitabh Bachchan Birthday: झारखंड के गिद्दी वाशरी में हुई थी अमिताभ की फिल्म ‘काला पत्थर’ की शूटिंग