अलीगढ़ : चोर कितना भी शातिर हो लेकिन वह घटना करते समय अपने निशान छोड़ देता है. यह बात यूं ही नहीं कही जाती, क्योंकि अलीगढ़ में मंदिर में भगवान के सामने दंडवत शीश झुका कर चोरी करने का मामला सामने आया. जिसमें चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और चोर को पकड़ लिया गया. अलीगढ़ में आए दिन मंदिरों में घंटे चुराने की वारदात होती है. वहीं अब मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं. जिससे घंटा चुराने वालों का पता चल सकें.
अलीगढ़ में यह घटना थाना इगलास के पथवारी मंदिर की है. जहां मंदिर के अंदर युवक पूजा करने के लिए घुसा. भगवान के सामने हाथ जोड़ें. माथा टेका. उसके बाद मंदिर में एकांत पाकर पीतल के घंटे चुरा लिए. हालांकि मंदिर में सच्चे मन से लोग जाते है. लेकिन इस युवक ने मंदिर में लगे पीतल के घंटे उतार लिए और कपड़ों में चोरी कर छुपा लिया, लेकिन युवक को अंदाजा नहीं था कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और घंटा चोरी करने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है.
मंदिर से घंटा चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और तत्काल जांच शुरु कर दी. जांच में चोरी करता हुआ युवक गांव का ही कृष्णवीर निकला. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वही पूछताछ और वैधानिक कार्यवाही पुलिस ने प्रचलित की है.
Also Read: अलीगढ़: डिप्टी जेलर ने कर दिया फरार सपा नेता नदीम अंसारी को सम्मानित, CM योगी से की गई शिकायत
अलीगढ़ के मंदिरों में पहले भी घंटे चोरी होने की घटनाएं हो चुकी है. जिससे स्थानीय क्षेत्र में माहौल बिगड़ जाता है और शासन प्रशासन को नए घंटे लगवाने पढ़ते हैं. वहीं अब मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगने से चोरी की घटनाओं पर विराम लग रहा है इससे पहले थाना कोतवाली के नगला आशिक अली में प्राचीन चामुंडा मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति और घंटे चोरी हो चुके हैं जिसमें आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया था हालांकि पुलिस प्रशासन नई मूर्ति और घंटे लगाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए थे.
रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़