24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क दुर्घटना में मौत, 270 की स्पीड से यमुना एक्सप्रेसवे पर चला रहे थे बाइक

अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे पर रेसिंग बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. यूट्यूबर अगस्त्य चौहान अपने कावासाकी रेसर बाइक से आगरा से दिल्ली जा रहे थे. रेसिंग बाइक को करीब ढाई सौ किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से चला रहे थे. इसी दौरान उनकी रेसर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई.

Aligarh : यूपी के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे पर रेसिंग बाइक सवार यूट्यूबर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. यूट्यूबर अगस्त चौहान यमुना एक्सप्रेस वे पर अपने कावासाकी रेसर बाइक से आगरा से दिल्ली जा रहे थे. रेसिंग बाइक को करीब ढाई सौ किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से चला रहे थे. इसी दौरान उनकी रेसर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. रेसिंग बाइक टकराने के बाद अगस्त्य का हेलमेट चकनाचूर हो गया. जिससे सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

अगस्त्य चौहान उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं. वे PRO RIDER 1000 के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं. जिस पर करोड़ों व्यूअर और लाखों में सब्सक्राइबर हैं. यह हादसा थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे 47 माइल पर हुआ.

अगस्त्य ने 16 घंटे पहले डाला था वीडियो

जानकारी के मुताबिक अगस्त्य ने 16 घंटे पहले यूट्यूब पर अपना वीडियो डाला था. इसके साथ ही अपने दोस्तों को भी दिल्ली पहुंचने के लिए कहा था. जहां से बाइक राइड शुरू करनी थी. अगस्त्य चौहान बाइक चलाते समय भी प्रोफेशनली वीडियो बनाते थे. हालांकि, अपने वीडियो में उन्होंने डिस्क्लेमर भी डाल रखा था, और तेज बाइक नहीं चलाने की वार्निंग भी दी थी.

अगस्त्य चौहान ने यूट्यूब चैनल पर लिखा था कि ट्रैफिक नियमों का पूरी तरीके से पालन करें और बाइक राइड एक लिमिट में ही करें. लेकिन, बुधवार का दिन अगस्त्य चौहान के लिए बाइक राइड घातक बन गया. अगस्त्य चौहान दिल्ली में होने वाली लॉन्ग राइड के कंपटीशन के लिए निकले थे. उन्होंने अपनी ZX कावासाकी बाइक को मॉडिफाई भी कराया था.

तीन सौ की स्पीड से चलाना चाहता था रेसिंग बाइक

यमुना एक्सप्रेस वे पर अगस्त्य बाइक को 270 की स्पीड तक ले गए. अपनी बाइक को अगस्त्य घोड़ा कहते थे. वहीं अगस्त्य जीपीएस के माध्यम से दिल्ली पहुंच रहे थे. अगस्त्य 300 की स्पीड चलाने के लिए खाली हाईवे तलाश रहे थे. उन्होंने जब 300 की स्पीड से अपनी बाइक चलाने की कोशिश की तो नियंत्रित नहीं कर पाएं.

हालांकि, इस दौरान वे बाइक चलाते हुए वीडियो बना रहे थे. उसने खुद वीडियो में बताया कि उसने इससे पहले कभी भी 300 के स्पीड में बाइक नहीं चलाया है, लेकिन इस बार चलाने की कोशिश करेगा. मगर उसने इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें