16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yuva Kabaddi Series: पहले दिन हुए चार मुकाबले में विजय नगर, पेरियार, अरावली व पंचाला प्राइड जीते

कबड्डी लीग के पहले मैच में पेरियार पैंथर्स ने मुरथल मैग्नेट्स को 48-41 से हराया. चेतन शाह बेस्ट रेडर रहे, वहीं गौरव चिल्लर बेस्ट डिफेंडर बने.

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में शनिवार को युवा कबड्डी सीरीज के मानसून एडिशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सत्ता रूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा महतो ने किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, महासचिव विपिन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. पहले दिन कुल पांच मुकाबले हुए. जिसमें पेरियार पैंथर्स, अरावली एरोस, ताडोबा टाइगर्स व पंचाला प्राइड जीते. वहीं झारखंड की ओर से खेल रहे सिंध सोनिक ने पहला मुकाबला गंवा दिया.

पेरियार पैंथर्स ने जीता पहला मुकाबला

कबड्डी लीग के पहले मैच में पेरियार पैंथर्स ने मुरथल मैग्नेट्स को 48-41 से हराया. चेतन शाह बेस्ट रेडर रहे, वहीं गौरव चिल्लर बेस्ट डिफेंडर बने. कबड्डी का कमाल मनदीप रहे. तीनों को 1500 रुपये सम्मान राशि मिली. दूसरे मुकाबले में अरावली एरोज ने मराठा मार्बल्स को 34-29 से हराया. इसमें विशाल चौधरी बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर लोकेश घोसलिया और कबड्डी के कमाल साहिल झंडू बने. तीसरे मुकाबले में विजय नगर वीर ने ताडोबा टाइगर्स को 43-31 से हराया. अर्जुन सिरोही बेस्ट रेडर, अमित नागर बेस्ट डिफेंडर और विशाल चौधरी कबड्डी के कमाल बने. चौथे मुकाबले में पंचाला प्राइड ने सिंह सौनिक को 51-39 से पराजित किया. इसमें बेस्ट रेडर संस्कार मिश्रा, बेस्ट डिफेंडर अंकित सिंह और कबड्डी के कमाल संदीप बने.

Also Read: Road Safety World Series: इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया
10 टीमों के 140 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

मैच के दौरान विजयी टीम के खिलाड़ियों को मैच खेलने के पैसे दिये जायेंगे. इस दौरान झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के विपिन कुमार, प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. इस पूरे टूर्नामेंट में जो दस टीमें हिस्सा लेंगी, उनमें करीब 140 खिलाड़ी शामिल रहेंगे. इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी नजर आयेंगे जो प्रो कबड्डी जैसे टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेर चुके हैं. इस प्रतियोगिता के लिए कोई इंट्री फीस नहीं रखी गयी है.

टीमें इस प्रकार हैं:

– मूर्थल मैग्नेट्स

– पेरियार पैंथर्स

– हम्पी हीरोज

– काजीरंगा राइनोज

– विजयनगर वीर

– मराठा मार्बल

– अरावली ऐरोज

– तडोबा टाइगर्स

– पंचाला प्राइड

– सिंध रौनिक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें