15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zomato Share Price: मुनाफे का स्वाद चखने के बाद जोमैटो के शेयर हुए रॉकेट, बनाया नया रिकार्ड, देखें अपडेट

Zomato Share Price: स्थापना के 15 वर्ष के बाद जोमैटो ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पहली बाद मुनाफे का स्वाद चखा है. मगर, इस बीच जोमैटो ने ग्राहकों को एक झटका दे दिया है. कंपनी ने ग्राहकों से हर ऑर्डर पर 2 रुपये का प्लेटफॉर्म फीस वसूलना शुरू कर दिया है.

Zomato Share Price: स्थापना के 15 वर्ष के बाद जोमैटो ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पहली बाद मुनाफे का स्वाद चखा है. मगर, इस बीच जोमैटो ने ग्राहकों को एक झटका दे दिया है. कंपनी ने ग्राहकों से हर ऑर्डर पर 2 रुपये का प्लेटफॉर्म फीस वसूलना शुरू कर दिया है. हालांकि, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जोमैटो के शेयर ने नया रिकार्ड बना दिया है. कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयर सुबह 10.45 मिनट पर 102.30 पर उछलकर पहुंच गया. फिर शाम, 03.05 बजे तक 98.59 रुपये तक पर पहुंच गया. पिछले 52 सप्ताह में ये पहली बार था कि कंपने के शेयर 100 रुपये के पार पहुंचा था. बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में शेयर की कीमत 44.35 रुपये तक गिर गई थी.

जोमैटो को एक दिन में मिलते हैं 20 लाख ऑडर

जेपी मॉर्गन के एक नोट के मुताबिक जोमैटो को जून तिमाही में लगभग 17.6 करोड़ ऑर्डर मिले. इसका सीधा अर्थ है कि औसत एक दिन में 20 लाख ऑर्डर मिले. रिपोर्ट के अनुसार, रेस्तरां आमतौर पर जोमैटो और स्विगी जैसी खाद्य वितरण कंपनियों को भोजन ऑर्डर पर 22-28 प्रतिशत का कमीशन देते हैं.

2008 में हुई थी कंपनी की स्थापना

कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी. मुनाफा की खबर शेयर मार्केट में पहुंचते ही, जोमैटो लिमिटेड के शेयरों में करीब 11 प्रतिशत का उछाल आया. जोमैटो का शेयर बीएसई पर 10.68 प्रतिशत चढ़कर 95.43 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 14.11 प्रतिशत उछलकर अपने 52-सप्ताह के उच्चस्तर 98.39 रुपये पर पहुंच गया था. एनएसई पर कंपनी का शेयर 10.16 प्रतिशत बढ़कर 95.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 13.69 प्रतिशत बढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 98.40 रुपये पर पहुंच गया था. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,901.43 करोड़ रुपये बढ़कर 81,871.18 करोड़ रुपये हो गया.

Also Read: Paytm में हिस्सेदारी बढ़ाने जा रहे हैं विजय शेखर शर्मा, घोषणा के बाद शेयर हुए रॉकेट, जानें अपडेट

ट्वीटर पर लोगों ने उड़ाया मजाक

जोमैटो के मुनाफा कमाने की खबर के बाद एक तरफ शेयर बाजार में अच्छे संकेत दिखे. वहीं, दूसरी तरफ लोगों ने कंपनी का ट्वीटर पर जमकर मजाक भी बनाया. एक व्यक्ति ने लिखा कि 2 करोड़ मुझसे ले लेता भाई, इतना घर-घर जाकर खाना डिलीवर करने की क्या जरूरत थी. इस ट्वीट पर कंमेंट करते हुए कंपनी के CEO दीपेंद्र गोयल ने लिखा ‘ट्वीट ऑफ द डे ROFL!’ हालांकि, कंपनी के इस उपलब्धि पर बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई भी दिया. दीपेंद्र गोयल को पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा बधाई देते हुए इनक्रेडिबल एफर्ट्स की तारीफ की है.

Also Read: EPFO: कंपनी आपके ईपीएफ अकाउंट में जमा नहीं कर रही है पैसा, जानें कैसे करें इसकी शिकायत, तुरंत होगा समाधान

केंद्रीय मंत्री ने भी दी बधाई

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जोमैटो को बधाई दी है. उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा कि यह सभी निवेशकों और स्टार्टअप्स के लिए एक अच्छा संकेत है. सभी भारतीय टेक स्टार्टअप्स प्रॉफिट हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं. इस पोस्ट का जवाब देते हुए जोमैटो के सीईओ ने लिखा कि बहुत बहुत धन्यवाद सर. हमारा लक्ष्य बेहतर सेवाओं के निर्माण के लिए लाभ कमाना है, न कि लाभ कमाने के लिए सेवाओं का निर्माण करना.

Also Read: Mukesh Ambani Salary: बिना सैलरी के पांच साल काम करेंगे मुकेश अंबानी! जानें क्या है रिलायंस का प्लान

कब हुई जोमैटो की स्थापना

Zomato एक भारतीय ऑनलाइन खाने की डिलीवरी और रेस्टोरेंट रिव्यू प्लेटफ़ॉर्म है. जोमैटो की स्थापना 2008 में हुई थी, यह दिल्ली के दो मित्रों, दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा द्वारा स्थापित की गई थी. जोमैटो ने ऑनलाइन खाने की डिलीवरी के क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम करके भारत में डिजिटल भुगतान और खाने की सेवाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

Also Read: Business News Live: अप्रैल-जून 2023 में दाखिल आयकर रिटर्न की संख्या दोगुना होकर 1.36 करोड़ के पार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें