Lucknow News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग के मामले में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है. ओवैसी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि हापुड़ जिले से दिल्ली लौटते समय अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोलीबारी की. सांसद ओवैसी पर हमले के विरोध में आज AIMIM देशभर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी.
ओवैसी पर हमले की घटना सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में प्रशासन किसी भी तरह की गलती के मूड में नहीं है. ओवैसी की गाड़ी पर उस समय फायरिंग की गई, जब वह चुनाव प्रचार करने के लिए मेरठ आए थे और यहां से दिल्ली लौट रहे थे. फिलहाल, मामले में पुलिस ने एक दो आरोपियों सचिन पंडित और शुभम की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की जा रही है.
वहीं पुलिस की लगातार पूछताछ में हमलावरों ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी लॉ ग्रैजुएट हैं. दोनों ही अच्छे दोस्त हैं और एक ही कॉलेज में पढ़ाई भी की है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सचिन बादलपुर का है और शुभम सहारनपुर का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से ओवैसी का पीछा कर रहे थे.
इस पूरी घटना के मामले एडीजी प्रशांत कुमार ने बयान जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि फायरिंग के आरोप में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया है. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. हमले के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि, ओवैसी द्वारा विशेष धर्म पर टिप्पणी से आहत होकर दोनों आरोपियों ने फायरिंग की थी.