Akhilesh Visit In Gonda: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कर दिया. वे उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर गोंडा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस बीच उन्होंने पंजाब में पीएम मोदी के काफिले में हुई चूक को लेकर एक बयान दे दिया.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मेरी किसान भाइयों और पंजाब के लोगों से अपील है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रैली स्थल तक जाने देते, वह सभा स्थल की खाली कुर्सियां तो देख लेते.’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मंच पर जाते और खाली कुर्सी देखते तो अच्छा लगता उनको. उन्हें खाली कुर्सियों के सामने भी भाषण देना चाहिए था क्योंकि यूपी में भी खाली कुर्सियां हैं उनके लिए. किसान भाइयों से अपील है कि उन्हें मंच पर अकेले बोलने तो देते उन्हें.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 7, 2022
उन्होंने इस बीच आयकर विभाग की ओर जारी छापामारी पर कहा, ‘भाजपा डिजिटल इंडिया के चक्कर में फंस गई. वह अपने ही लोगों पर छापा मार रही है. कानपुर के व्यापारी पर छापेमारी में यह अफवाह फैलाई गई थी कि समाजवादी इत्र वाले हैं लेकिन पैसा ज्यादा निकलने के बाद भाजपा के नेता अब जवाब नहीं दे पा रहे हैं. ये छापेमारी सिर्फ बदनाम करने के लिए की जा रही है.’
यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जहां तक सुरक्षा का सवाल है यह महत्वपूर्ण विषय है लेकिन पूरा देश यह सुनने से रह गया कि तीन काले कानून क्यों लगाए गए थे और क्यों वापस लिए गए? उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन में 700 किसानों की जान गई है और सपा की सरकार आने पर उनके परिजनों को 25-25 लाख रुपए की मदद दी जाएगी.
उन्होंने इस बीच यह भी कहा कि जबसे समाजवादी पार्टी ने पहला संकल्प लिया तबसे भाजपा सरकार घबरा गई है. उन्होंने कहा कि जबसे हमने कहा है कि 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे तबसे वे भी बिजली की दरें कम करनी शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा, ‘अब जनता तय करेगी कि वह पूरा का पूरा फ्री बिजली लेना चाहते हैं या इनकी आधी रेट वाली बिजली लेंगे.’