बुंदेलखंड में विजयी यात्रा के दौरान में झांसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार पर. बड़ा हमला किया है. अखिलेश यादव ने इस दौरान मथुरा विवाद पर भी टिप्पणी की है. सपा सुप्रीमो ने कहा कि दुख और तकलीफ के समय में लोग भगवान को याद करते हैं. बीजेपी को चुनाव में हार सामने दिख रही है, इसलिए भगवान श्रीकृष्ण को याद कर रही है
अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड में कहा कि बंगाल की तरह ही यूपी की जनता भी यूपी में बीजेपी का सफाया करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने जनता का वोट ले लिया और विपदा के समय में कोई सहयोग नहीं किया. सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि ये लाइन में लगवाने वाली सरकार है, इस बार जनता लाइन में लगकर इन्हें बाहर कर देगी.
यूपी टेट परीक्षा में पेपर लीक मामले में सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, सुनने में आ रहा है कि गोरखपुर से पेपर लीक का तार जुड़ा हुआ है, क्या इस मामले की जांच होकर बुलडोजर चलेगा. उन्होंने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द यूपी टेट का एग्जाम करवाएं और बेरोजगारों को नौकरी दें.
अखिलेश यादव ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस बार झांसी के लोग बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली है. सपा अध्यक्ष ने घोषणा करते हुए कहा कि यहां पर हॉकी और खेल से जुड़े बड़ा फैसला लिया जाएगा, जिससे बुंदेलखंड का गौरव फिर वापस लौटेगा. प्रियंका गांधी और मायावती से जुड़े सवाल पर कहा कि सपा की सरकार आ रही है और जनता हमें वोट देने का मन बना ली है.