15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हिंदुस्तान, मुसलमान और भाईजान’… बरेली की जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने चुन-चुनकर दिए जवाब

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी वालों मैं यहां नेतागिरी करने नहीं आया हूं, आपको नेता बनाने आया हूं. यहां 20 फीसदी मुसलमान हैं. लेकिन, चार फीसदी वालों के पीछे खड़े हैं. उनकी दरी बिछाते हो.

UP Election 2022: एआईएमआईए चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को बरेली मैथोडिस्ट इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. संबोधन में असदुद्दीन ओवैसी ने सपा, कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी वालों मैं यहां नेतागिरी करने नहीं आया हूं, आपको नेता बनाने आया हूं. यहां 20 फीसदी मुसलमान हैं. लेकिन, चार फीसदी वालों के पीछे खड़े हैं. उनकी दरी बिछाते हो. असदुद्दीन ओवैसी ने मौजूदा सरकार पर भी खूब हमले किए.

नाम लिए बिना मुलायम सिंह को  ताना…

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा किसी के पीछे मत खड़े हो. खुद विधायक-सांसद बनकर लोकसभा और विधानसभा में पहुंचें. सपा और कांग्रेस मुझे भाजपा की बी-टीम कहती है. मैं बी-टीम में नहीं हूं. भाजपा की बी टीम वो हैं, जो लोकसभा में खड़े होकर नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनने का आशीर्वाद देते हैं. आप खुद समझ सकते हो. आपका कौन हैं, खुद पहचानो. अपने आप को जगाना होगा. अपनी हिस्सेदारी लो. भारत का मुस्लिम सिर्फ सेकुलरिज्म की डफली बजाता है. यहां और कोई सेक्युलर नहीं हैं.

भाजपा सबसे बड़ी हिंदू- असदुद्दीन ओवैसी 

ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव हों या राहुल गांधी, हर कोई बड़ा हिंदू बन रहा है. भाजपा तो सबसे बड़ी हिन्दू है ही. कांग्रेस पर सियासी हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या दिया है. आप खुद आकलन कर सकते हैं. यह मजलिस मेरी नहीं है, यह आपकी है. इसे मजबूत करो. मुझे तो मारने और सिर कलम की धमकियां मिल रही हैं. कब दुनिया से चला जाऊं, पता नहीं. मेरा भी ख्बाव है कि मेरे कौम के लोग ज्यादा से ज्यादा विधायक-सांसद, डॉक्टर, वैज्ञानिक बनें.

बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटता- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा अखिलेश का क्या ख्बाव है? बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटता. ओवैसी ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं. अगर झूठ बोलता हूं तो कयामत के दिन मुझे पकड़ लेना. उन्होंने अपनी तकरीर में हदीस पर भी रोशनी डाली और खुद को सच्चा बताया. ओवैसी ने कहा कि सिर्फ ख्वाब देखने से काम नहीं चलेगा. इसके लिए उन्होंने काम करने की बात कही. 35 मिनट के संबोधन में ओवैसी ने सपा भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला.

(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Also Read: UP Chunav 2022: असदुद्दीन ओवैसी का ‘यूटर्न’, ट्वीट कर दी सफाई, बोले- हिंसा के लिए नहीं उकसाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें