17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi Chunav 2022: वाराणसी में 2017 में बीजेपी गठबंधन ने किया क्लीन स्वीप, इस बार मिलेगी कड़ी टक्कर?

Varanasi Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण में वाराणसी में सात मार्च को वोट डाले जाएंगे. पिछली बार 2017 में बीजेपी गठबंधन ने यहां क्लीन स्वीप किया था.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान होगा. इस चरण में वाराणसी जिले की आठ सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबंधन अपना दल (सोनेलाल) का कब्जा है.

वाराणसी में विधानसभा सीट

  1. पिंडरा

  2. अजगरा

  3. शिवपुर

  4. रोहनिया

  5. वाराणसी उत्तरी

  6. वाराणसी दक्षिणी

  7. वाराणसी कैंट

  8. सेवापुरी

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: वामपंथियों का गढ़ रहा था पिंडरा, आज हर ओर लहरा रहा भगवा झंडा, ऐसे रहे हैं नतीजे
पिंडरा विधानसभा सीट

पिंडरा विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के अवधेश सिंह विधायक हैं. उन्होंने 2017 में बसपा के बाबूलाल को 36,849 मतों से हराया. 2017 में यहां 59.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने डॉक्टर अवधेश सिंह, अपना दल (कमेरावादी) ने राजेश पटेल, बसपा ने बाबू लाल पटेल और कांग्रेस ने अजय राय को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: अजगरा में PM मोदी के विकास कार्यों से मतदाता खुश, इस चुनाव में मिलेगा साथ?
पिंडरा सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- अवधेश सिंह- भाजपा

  • 2012- अजय राय- कांग्रेस

  • 1996 से 2007- अजय राय- भाजपा

पिंडरा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,69,265

  • पुरुष- 1,99,174

  • महिला- 1,70,077

  • थर्ड जेंडर- 14

अजगरा विधानसभा सीट

अजगरा (सुरक्षित) विधानसभा सीट से सुभासपा के कैलाश विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के लालजी सोनकर को 21,349 मतों से हराया था. अजगरा में 2017 में 65.26 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने त्रिभुवन राम, सपा ने सुनील सोनकर, बसपा ने रघुनाथ चौधरी और कांग्रेस ने आशा देवी को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: शिवपुर सीट पर बजता है भाजपा का डंका, दूसरे दलों के लिए जीतना आसान नहीं
अजगरा सीट का सियासी इतिहास

अजगरा विधानसभा सीट को पिंडरा, सैदपुर और शिवपुर विधानसभा के हिस्से को काट कर बनाया गया. 2012 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई अजगरा विधानसभा में बसपा के त्रिभुवन राम पहली बार विधायक बने थे. 2017 में इस सीट पर भाजपा गठबंधन में शामिल सुभासपा के कैलाश सोनकर ने जीत दर्ज की थी.

अजगरा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,68,938

  • पुरुष- 1,97,001

  • महिला- 1,71,926

  • थर्ड जेंडर- 11

शिवपुर विधानसभा सीट

शिवपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के अनिल राजभर विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के आनंद को 54,259 मतों से हराया. 2017 में यहां 66.77 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2012 में यहां से बीजेपी के उदय लाल मौर्य विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने अनिल राजभर, सपा ने अरविंद राजभर, बसपा ने रवि मौर्य और कांग्रेस ने गिरीश दुबे को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: रोहनिया में पटेल वोटर्स निभाते हैं हार-जीत में खास भूमिका, 2017 में खिला था कमल
शिवपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,68,374

  • पुरुष- 2,01,315

  • महिला- 1,67,048

  • थर्ड जेंडर- 11

रोहनिया विधानसभा सीट

रोहनिया विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के सुरेंद्र नारायण सिंह विधायक हैं. उन्होंने सपा के महेंद्र सिंह पटेल को 57, 553 मतों से हराया. रोहनिया में 2017 में 61.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने सुनील पटेल, सपा की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) ने अभय पटेल, बसपा ने अरुण सिंह पटेल और कांग्रेस ने राजेश्वर पटेल को प्रत्याशी बनाया है. 2012 में अनुप्रिया पटेल को जीत मिली थी, लेकिन 2014 में उनके लोकसभा सदस्य बनने के बाद यहां उपचुनाव हुआ, जिसमें सपा के सुरेंद्र सिंह पटेल ने जीत दर्ज की थी.

रोहनिया विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,00,053

  • पुरुष- 2,22,007

  • महिला- 1,78,021

  • थर्ड जेंडर- 25

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: वाराणसी की इस सीट पर जीत-हार रखता है काफी असर, सभी पार्टियों की यहां नजर
वाराणसी उत्तर विधानसभा सीट

वाराणसी उत्तर विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के बीजेपी के रविंद्र जायसवाल विधायक हैं. उन्होंने 2017 में कांग्रेस के अब्दुल समद अंसारी को 45 हजार 502 मतों से हराया था. 2017 में यहां 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रवींद्र जायसवाल, सपा ने अशफाक अहमद डब्ल्यू, बसपा ने श्याम प्रकाश और कांग्रेस ने गुलराना तब्बसुम को प्रत्याशी बनाया है.

वाराणसी उत्तर सीट का सियासी इतिहास

  • 2017, 2012- रवीन्द्र जायसवाल- भाजपा

  • 2007- हाजी अब्दुल शमशाद अंसारी- सपा

  • 2002, 1996- अब्दुल कलाम- सपा

  • 1993, 1993, 1991- अमरनाथ यादव- भाजपा

वाराणसी उत्तर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,18,649

  • पुरुष- 2,29,293

  • महिला- 1,89,314

  • थर्ड जेंडर- 42

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: शिव नगरी की दक्षिण सीट पर BJP का एकछत्र राज, 1989 के बाद दूसरे दल नहीं जीते
वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट

वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ. नीलकंठ तिवारी विधायक हैं. उन्होंने 2017 में कांग्रेस के राजेश मिश्रा को 17,226 मतों से हराया. 2017 में यहां 63.58 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने यहां से डॉ. नीलकंठ तिवारी, सपा ने किशन दीक्षित, बसपा ने दिनेश कसौधन और कांग्रेस ने मुदिता कपूर को प्रत्याशी बनाया है.

वाराणसी दक्षिण सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- डॉ. नीलकंठ तिवारी- भाजपा

  • 1989 से 2012- श्याम देव राय चौधरी- भाजपा

  • 1985- रजनी कांत- कांग्रेस

  • 1980- कैलाश टंडन- इंक (आई)

  • 1977- रामबलि तिवारी- जेएनपी

वाराणसी कैंट विधानसभा सीट

वाराणसी कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी ने सौरभ कुमार श्रीवास्तव को टिकट दिया है. उन्होंने कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को 61,326 मतों से हराया. 2017 में यहां 55.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने सौरभ श्रीवास्तव, सपा ने पूजा यादव, बसपा ने कौशिक कुमार पांडेय और कांग्रेस ने राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: वाराणसी कैंट की सीट पर डेढ़ दशक से एक परिवार का कब्जा, ट्रैफिक सबसे बड़ा मुद्दा
वाराणसी कैंट का सियासी इतिहास

  • 2017- सौरभ श्रीवास्तव- भाजपा

  • 2012, 2007- ज्योत्सना श्रीवास्तव- भाजपा

  • 2002, 1996- हरीश चंद्र (हरीश जी)- भाजपा

  • 1993, 1991- ज्‍योत्सना श्रीवास्तव- भाजपा

  • 1989- शत्रुघ्न प्रकाश- जेडी

  • 1985- शतरुद्ध प्रकाश- एलकेडी

  • 1980- मांडवी प्रसाद सिंह- इंक (आई)

वाराणसी कैंट विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,06,493

  • पुरुष- 2,29,786

  • महिला- 1,82,511

सेवापुरी विधानसभा सीट

सेवापुरी विधानसभा सीट से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के नील रतन विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के सुरेंद्र सिंह पटेल को 49,182 मतों से हराया था. यहां 2017 में 64.85 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार यहां से बीजेपी ने नीलरतन पटेल नीलू, सपा ने सुरेंद्र सिंह पटेल, बसपा ने अरविंद कुमार त्रिपाठी और कांग्रेस ने अंजू सिंह को प्रत्याशी बनाया है. 2012 में सेवापुरी से सपा के सुरेंद्र सिंह पटेल विधायक बने.

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: सेवापुरी के मतदाता किस पार्टी को देंगे सेवा का मौका? 10 मार्च को मिलेगा जवाब
सेवापुरी विधानसभा में मतदाता

  • कुल संख्या- 3,40,057

  • पुरुष- 1,84,531

  • महिला- 1,55,511

  • थर्ड जेंडर- 15

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें