23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022 के लिए BJP ने घोषणापत्र के साथ चुनावी सॉन्ग किया जारी, पार्टी बोली- कर के दिखाया है…

घोषणापत्र लोक कल्याण संकल्प पत्र के साथ पार्टी ने इलेक्शन सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया. बीजेपी के चुनावी सॉन्ग का नाम है- ‘कर के दिखाया है.’ इसमें योगी सरकार के पांच साल के कार्यों का जिक्र किया गया है.

UP Election 2022 BJP Song: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को बीजेपी ने घोषणापत्र जारी कर दिया. बीजेपी ने घोषणापत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है. घोषणापत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दोनों डिप्टी सीएम ने जारी किया. घोषणापत्र लोक कल्याण संकल्प पत्र के साथ पार्टी ने इलेक्शन सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया. बीजेपी के चुनावी सॉन्ग का नाम है- कर के दिखाया है.

उत्तर प्रदेश में 9 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए सालाना कवर दिया गया. 1 करोड़ वृद्ध, विधवा पेंशन, दिव्यांगजनों को 12 हजार रुपए सालाना पेशन की सुविधा दी.

घोषणापत्र जारी करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ

गाने में योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान

यूपी के चुनावी सॉन्ग ‘कर के दिखाया है’… में पांच साल के योगी सरकार के कार्यकाल और बड़ी उपलब्धियों को शामिल किया गया है. गाने की लाइन्स है- कर न पाई यूपी में जो सारी पिछली सरकारें, भाजपा ने करके दिखाया काम थे जो सारे… अरे… सही बतियाए हैं भाईया… करके दिखाया है… करके दिखाया है भाजपा ने… ओ भाजपा ने… करके दिखाया है… पार्टी ने सॉन्ग की वीडियो भी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. बीजेपी के इलेक्शन सॉन्ग ‘कर के दिखाया है’ को पसंद किया जा रहा है.


Also Read: UP Election 2022: फ्री गैस सिलेंडर से लेकर पेंशन तक, इन बड़े वादों पर BJP ने खेली 2022 चुनाव की बाजी

हमने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र नाम बहुत सोच समझकर दिया, यूपी को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने का ये संकल्प है.

घोषणापत्र जारी करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

फिर से कर के दिखाएगी, फिर से भाजपा आएगी…

बीजेपी के इलेक्शन सॉन्ग कर के दिखाया है में सीएम योगी के पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया गया है. गाने की टैगलाइन में पांच साल में किए गए उन कामों का बखान है, जो पिछली सरकारों में नहीं हो सका. किसानों, गरीबों, युवाओं से लेकर महिलाओं को योजनाओं का लाभ देने की जानकारी दी गई है. माफियाओं पर बुलडोजर और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावे को भी गाने में शामिल किया है. खास बात यह है कि किसानों की कर्ज माफी, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, कानपुर मेट्रो, मुफ्त राशन देने की बातें हैं. गाने के आखिर में है- फिर से करके दिखाएगी, फिर से भाजपा आएगी.

बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या है खास?

  • किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली

  • 5,000 करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना

  • 25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन

  • आलू, टमाटर, प्याज जैसी फसलों के न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़

  • गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान

  • निषादराज बोट सब्सिडी योजना

  • 60 वर्ष की महिलाओं को मुफ्त परिवहन

  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली-दीपावली पर मुफ्त दो सिलेंडर

  • 2 करोड़ टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण

  • बहराइच में महाराज सुहेलदेव का स्मारक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें