UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और इसके साथ ही राजनीतिक मंसूबे पूरे करने की चाह में सियासी पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. सूबे के कई दिग्गज चेहरों ने समीकरणों के मद्देनजर नए सियासी ठिकाने तलाश में दलबदल का दांव खेलना शुरू कर दिया. हर राजनीतिक पार्टी एक दूसरे के नेता को अपने खेमे में लाकर बड़ा सियासी संदेश देने में जुटी है. वहीं उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले से ही कांग्रेस को आए दिन कोई ना कोई झटका लग रहा है. वहीं शुक्रवार को पार्टी के एक और नेता ने कांग्रेस का साथ छोड़ सपा का दामन थाम लिया है.
I have joined SP as there's communication gap in Congress, created by 2nd-line leadership which doesn't want ground-level workers to meet national leadership. I wanted to meet Rahul, Priyanka Gandhi, but 2nd line leadership didn't let me: Salim Khan on quitting Congress (11.2) pic.twitter.com/vD4FngVZ1f
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2022
अमरोहा सदर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सलीम खान शुक्रवार को रामपुर में अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हो गए. सलीम खान पहले सार्वजनिक रूप से यह कहने के लिए चर्चा में थे कि लोगों को इन चुनावों में भाजपा को बाहर रखने के लिए सपा को वोट देना चाहिए. बता दें कि कांग्रेस ने अमरोहा जिले की चारों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. अमरोहा क्षेत्र से सलीम खान को अपना प्रत्याशी बनाया था. करीब दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सलीम खान ने सपा के पक्ष में अपनी बात रखते हुए बीजेपी को हराने की अपील की थी.
वहीं सपा में शामिल होने के बाद सलीम खान ने कहा कि मैं सपा में शामिल हुआ हूं क्योंकि कांग्रेस में संवाद की कमी है, जो दूसरी पंक्ति के नेतृत्व द्वारा बनाई गई है. जो नहीं चाहता कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलें. मैं राहुल, प्रियंका गांधी से मिलना चाहता था, लेकिन दूसरी पंक्ति के नेतृत्व ने मुझे नहीं जाने दिया.