UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रशासन ने कमर कस ली है. रविवार को गोरखपुर डीएम विजय किरण आनंद ने सभी पार्टी के नेताओं और पत्रकारों के साथ बैठक की. इस दौरान चुनाव आचार संहिता और आयोग के निर्देशों को मानने की अपील की. उन्होंने कहा आदर्श आचार संहिता के साथ धारा-144 और कोरोना गाइडलाइंस को सख्ती से लागू किया गया है. इसके उल्लंघन पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार का जमावड़ा, जनसभा, रोड शो, नुक्कड़ चौपाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
डीएम विजय किरण आनंद ने कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कहा कि किसी भी धर्म, जाति, संप्रदाय विशेष पर सोशल मीडिया पर किसी तरह की टिप्पणी करने से बचें. अवैध गतिविधियों और अराजक तत्वों पर पूरी तरह से नजर रहेगी. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी.
डीएम विजय किरण आनंद ने बताया कि पांच से अधिक लोगों के किसी भी स्थान पर खड़े होने पर भी प्रतिबंध है. एक वाहन में भी पांच से अधिक लोगों का चलना प्रतिबंधित होगा. चुनाव प्रचार और सामान्य लोग भी एक वाहन में पांच से अधिक की संख्या में सफर नहीं कर सकेंगे. राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय पर झंडे आदि लगाने के लिए अनुमति लेनी होगी. 15 जनवरी तक वाहन पर भी राजनीतिक पार्टियों के झंडे, पोस्टर, बैनर लगाने पर रोक है. इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी.
उन्होंने बताया कि आम आदमी और व्यापारी साथ में बड़ी रकम लेकर चल सकते हैं. उनके कैश के बारे में इनकम टैक्स के अधिकारी जानकारी ले सकते हैं. रुपए कहां, किस इस्तेमाल के लिए ले जाया जा रहा है, इसका ब्योरा देना होगा. गोरखपुर में छठे चरण में 3 मार्च को चुनाव होने हैं. इसके पहले कोविड पॉजिटिव होने पर मतदान को लेकर किसी भी तरह के भ्रम में ना रहें. सावधानियां बरतें, कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें. 3 मार्च तक एक्टिव केस के आधार पर अन्य निर्णय होगा.
डीएम विजय किरण आनंद ने बताया कि आयोग के निर्देशों को देखते हुए वोटर्स के कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर सावधानी बरती जा रही है. इस बार बूथों की संख्या बढ़ाई गई हैं. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. वीडियो टीम और उड़न दस्ता निगरानी के लिए तैनात है. कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए मतदाताओं की संख्या एक मतदान केंद्र पर 1,200 (पहले 1,500) की गई है.
(रिपोर्ट:- कुमार प्रदीप, गोरखपुर)
Also Read: सपा नेता ने 11 मार्च को बुक कराया सीएम योगी का गोरखपुर का टिकट, कहा- संभाल कर रखिए, क्योंकि भाजपा…