12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: सांसद रवि किशन ने विपिन सिंह के लिए किया प्रचार, बोले- वेस्टर्न यूपी में बीजेपी की लहर

Gorakhpur News: सांसद रवि किशन ने बीजेपी प्रत्याशी विपिन सिंह के लिए रविवार को प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वेस्टर्न यूपी में बीजेपी की लहर है.

UP Election 2022: गोरखपुर में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में तीन मार्च को मतदान होना है. ऐसे में प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. रविवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने ग्रामीण विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक विपिन सिंह के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने देवरिया बाईपास स्थित देवकी लॉन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया.

भाजपा शासन काल में हर क्षेत्र में चौतरफा विकास हो रहा है- रवि किशन

जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा के शासन काल में हर क्षेत्र में चौतरफा विकास हो रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, रोजगार, कृषि, उद्योग, पर्यटन सहित तमाम क्षेत्रों में देश ने विकास किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं.

Also Read: Gorakhpur News: फिल्म 1922 प्रतिकार चौरी चौरा का ट्रेलर लॉन्च, रवि किशन ने बताईं फिल्म से जुड़ी खास बातें
रवि किशन ने विपिन सिंह के लिए मांगे वोट

रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के विकास का सदैव ध्यान रखा है. ग्रामीण विधानसभा के विकास के क्रम को जारी रखने के लिए योग्य एवं कर्मठ भाजपा प्रत्याशी विपिन सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं.

Also Read: Lata Mangeshkar: लता मंगेशकर के निधन पर दुखी हुए सांसद रवि किशन, बोले- अनाथ हो गया सिनेमा और संगीत जगत
वेस्टर्न यूपी में बीजेपी के पक्ष में माहौल- रवि किशन

मीडिया से बात करते हुए रवि किशन ने बताया कि हम लोगों की रणनीति है कि किस तरीके से बीजेपी के पक्ष में वोट को बढ़ाएं. क्योंकि वेस्टर्न यूपी का चुनाव हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रुझान इतने बड़े लेवल पर आया है कि उसके बाद पूरे कार्यकर्ताओं में अलग जोश है. आज हम लोगों की बैठक इसलिए है कि 2017 में जो आंकड़े आए थे, उससे बड़ा आंकड़ा किस तरीके से आए. वोट मार्जिन को कैसे बढ़ाया जाए. किस तरीके से और सीटें निकल जाए, इसको लेकर भी आज बैठक थी.

पहले मतदान फिर जलपान- रवि किशन

सांसद रवि किशन ने कहा कि हर कार्यकर्ता, हर बूथ लेवल का कार्यकर्ता घर-घर जाएगा और वोट के लिए कन्वेंशन करेंगे. हम लोगों का नारा यह होगा कि पहले मतदान फिर जलपान.

योगी आदित्यनाथ को फिर से बनाएं मुख्यमंत्री- विपिन सिंह

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने आमजन से उन्हें दोबारा जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुशासन, कानून  का राज स्थापित किया है. प्रदेश के तीव्र विकास का क्रम बना रहे, इसके लिए योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना होगा.

काफी अंतर से हम लोग चुनाव जीतेंगे- विपिन सिंह

मीडिया से बात करते हुए विपिन सिंह ने बताया कि चुनाव से संबंधित यह बैठक है. इस बैठक में बूथ लेवल के कार्यकर्ता भी आए हैं. उनसे आगे की रणनीति बनाने के क्रम में ही आज की बैठक है. हमारे बूथ लेवल के कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. कमल के फूल के लिए वोट मांगेंगे. यही उनकी जिम्मेदारी रहेगी कि वह टीम बनाकर घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करें. काफी अंतर से हम लोग चुनाव जीतेंगे और अंतिम समय तक हम लोग अपना जोर जीत के लिए लगा देंगे.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें