26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: छर्रा विधानसभा में बुनियादी सुविधाओं की कमी, मतदान करने वाली जनता को भी नहीं दिखा विकास

छर्रा विधानसभा सीट से बीजेपी के रविंद्र पाल सिंह मौजूदा विधायक हैं. उनका जन्म अलीगढ़ के असदपुर कयाम गांव में हुआ.

UP Chunav 2022: छर्रा उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. 2017 में भाजपा के रविन्द्र पाल सिंह विधायक चुने गए थे. इस बार छर्रा विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. छर्रा सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान है. 10 मार्च को नतीजे निकलेंगे.

छर्रा विधानसभा का सियासी सफर

  • छर्रा विधानसभा सीट 2012 में अस्तित्व में आई.

  • पहले छर्रा गंगीरी विधानसभा सीट के नाम से जानी जाती थी.

  • छर्रा विधानसभा सीट हाथरस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

  • 2012 में सपा से राकेश कुमार ने बसपा के मूलचंद्र बघेल को हराया था.

  • 2017 में भाजपा के रविन्द्र पाल सिंह ने सपा के राकेश कुमार को शिकस्त दी थी.

Also Read: UP Chunav 2022: कल्याण सिंह का अतरौली से रहा था खास रिश्ता, यहां बुनियादी सुविधाओं का भी रहा हमेशा अभाव
छर्रा विधानसभा के मौजूदा विधायक

छर्रा विधानसभा सीट से बीजेपी के रविंद्र पाल सिंह मौजूदा विधायक हैं. उनका जन्म अलीगढ़ के असदपुर कयाम गांव में हुआ. रविंद्र पाल सिंह 58 साल के हैं. वो हाईस्कूल तक पढ़े हैं. कल्याण सिंह को वो अपना गुरु मानते थे.

छर्रा सीट के जातिगत समीकरण

  • यहां जाटव और लोध मतदाताओं की ज्यादा संख्या है.

  • मुस्लिम, ठाकुर और ब्राह्मण भी नतीजों पर असर डालते हैं.

छर्रा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,86,791

  • पुरुष- 2,06,187

  • महिला- 1,80,580

  • अन्य- 24

छर्रा विधानसभा सीट की पहचान

  • छर्रा विधानसभा पहले कभी अतरौली नार्थ कहलाती थी.

  • बाद में गंगीरी नाम से जानी गई.

छर्रा विधानसभा की जनता के मुद्दे

  • छर्रा को तहसील बनाने के लिए पांच साल से संघर्ष चल रहा है.

  • पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है.

  • क्षेत्र के सांकरा पुल पर घाट नहीं है.

  • अलीगढ़ से सांकरा के 60 किमी रूट पर सरकारी बस नहीं चलती.

  • विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं.

  • छुट्टा पशुओं से परेशानी होती है.

  • लड़कियों के लिए अलग सरकारी डिग्री कॉलेज भी नहीं हैं.

(इनपुट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें