26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Balia Assembly Chunav: मंगल पांडेय की जन्मस्थली को पिछड़ेपन से आजादी का इंतजार, कब पूरे होंगे सारे वायदे?

बलिया नगर में 2007 में बसपा, 2012 में सपा और 2017 में भाजपा के विधायक चुने गए. बलिया नगर विधानसभा सीट पर 3 मार्च को वोटिंग है.

Balia Nagar Vidhan Sabha Chunav: बलिया नगर विधानसभा कई मायनों में खास है. यहां पर प्रसिद्ध महर्षि भृगु बाबा का मंदिर है. यह जिला मंगल पांडेय और आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की जन्मस्थली है. इस जिले के बारे में कहा जाता है कि यह स्वतंत्रता आंदोलन के पहले आजाद हो गया था. बलिया नगर विधानसभा सीट सामान्य है. बलिया नगर में 2007 में बसपा, 2012 में सपा और 2017 में भाजपा के विधायक चुने गए. बलिया नगर विधानसभा सीट पर 3 मार्च को वोटिंग है.

बलिया नगर सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- आनंद स्वरुप शुक्ला- भाजपा

  • 2012- नारद राय- सपा

बलिया नगर सीट के मौजूदा विधायक

  • 45 साल के आनंद स्वरुप शुक्ला बलिया नगर सीट से विधायक हैं. उन्होंने एमएससी और बीएड किया है.

Also Read: Balia Assembly Chunav: कृषि प्रधान इस विधानसभा की जनता को विकास का इंतजार, युवाओं को भी नहीं मिले जॉब्स
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • ब्राह्मण- 70 हजार

  • मुस्लिम- 40 हजार

  • क्षत्रिय- 40 हजार

  • दलित- 30 हजार

  • वैश्य- 25 हजार

  • भूमिहार- 25 हजार

  • यादव- 20 हजार

  • सोनकर- 10 हजार

  • पासी- 5 हजार

  • श्रीवास्तव- 5 हजार

  • अन्य- 20 हजार

बलिया नगर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,58,153

  • पुरुष- 1,98,202

  • महिला- 1,59,951

बलिया नगर की जनता के मुद्दे

  • कई इलाके बाढ़ प्रभावित हैं.

  • इलाके में उद्योग-धंधे नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें