Kasganj Amanpur Seat Vidhan Sabha Chunav: कासगंज की अमांपुर विधानसभा सीट अनारक्षित है. अमांपुर विधानसभा सीट में अधिकतर ग्रामीण इलाके शामिल हैं. अमांपुर विधानसभा सीट को ग्रामीण परिवेश की सीट माना जाता है. अमांपुर सीट लोधी राजपूत बाहुल्य सीट है. अमांपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक लोधी राजपूत वोटर हैं. यहां 20 फरवरी को मतदान है.
-
2017- देवेंद्र प्रताप राजपूत- भाजपा
-
2012- ममतेश- बसपा
Also Read: Kasganj Assembly Chunav: कांग्रेस के गढ़ में लहराने लगा भगवा, SP भी BJP को देती है टक्कर
-
अमांपुर के विधायक देवेंद्र प्रताप राजपूत की 2021 में मृत्यु हो गई थी. उनकी शैक्षणिक योग्यता 11वीं पास थी.
-
लोधी राजपूत- 20 फीसदी
-
मुस्लिम- 14 फीसदी
-
शाक्य- 14 फीसदी
-
ठाकुर- 10 फीसदी
-
जाटव- 10 फीसदी
-
ब्राह्मण- 7 फीसदी
-
यादव- 7 फीसदी
-
धीमर- 4 फीसदी
-
अन्य जाति- 10 फीसदी
-
कुल मतदाता- 3,10,083
-
पुरुष- 1,66,193
-
महिला- 1,43,871
-
अन्य- 19
-
मुख्य मार्ग और लिंक रोड की खराब स्थिति.
-
सुड़पुरा से अमांपुर तक का मार्ग खस्ताहाल.