UP Election 2022: मथुरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने बीजेपी के धर्म की राजनीति नहीं करने की बात कही. सपा पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने चुनावी मंच से देश को भरोसा दिया कि हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं. हमारे जवान सीमा पर चौकस हैं.
पहले दुनिया हमारे इनपुट्स को गंभीरता से नहीं लेती थी. आज हम कुछ भी बोलते हैं तो पूरी दुनिया उसे सुनती है. हमारी सेना से सर्जिकल और एयरस्ट्राइक से पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकियों का खात्मा किया है. हमारी सेना ने पाकिस्तान को मजबूत संदेश दिया है.
चुनावी सभा में राजनाथ सिंह
मथुरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच संघर्ष पर राहुल गांधी बयान दे रहे हैं. वो कह रहे हैं कि 3 से 4 चीनी जवानों की मौत हुई थी. मैं साफ करना चाहता हूं कि गलवान घाटी में 38 से 50 चीनी सैनिक मारे गए थे. इसकी पुष्टि ऑस्ट्रेलिया के अखबार ने भी की है. मैं भरोसा देना चाहता हूं कि देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं
कांग्रेस के नेता हमारी सेना के शौर्य और पराक्रम पर सवालिया निशान लगाते हैं. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
चुनावी सभा में राजनाथ सिंह
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सपा तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं होनी चाहिए. बल्कि, समाज बनाने के लिए होनी चाहिए. मजहब और जाति की राजनीति भाजपा को स्वीकार नहीं है. कांग्रेस के नेता हमारी सेना के शौर्य और पराक्रम पर सवालिया निशान लगाते रहे हैं. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दी.