UP Assembly Election 2022 3rd Phase Voting: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान जारी है. इस चरण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी चुनावी मैदान में हैं. वह मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. रविवार को अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ सैफई, जसवंतनगर में पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. यूपी के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे. हमने पहले 2 चरणों में शतक लगाया है और इस चरण में भी सपा और गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा.
Also Read: UP Election 2022: तीसरे चरण में अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव सबसे बड़े चेहरे, ऐसा रहा है चुनावी सफर
अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जमानत मिलने पर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाब मुख्यमंत्री का बुलडोजर क्या किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदने वाले मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के पास लखीमपुर खीरी जाएगा? 25 हजार रुपये का इनामी माफिया (धनंजय सिंह) क्रिकेट खेल रहा था. क्या उसकी तरफ जाएगा बुलडोजर ?
Also Read: अगर अखिलेश यादव आ गए तो सबको बुर्का पहनाएंगे, बीजेपी नेता के बयान पर लोग बोले- ब्रजेश पाठक तभी…
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सैफई, इटावा में कहा कि जनता बीजेपी से नाखुश है और इस बार का चुनाव उसे उत्तर प्रदेश से हटाने को लेकर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले चिंतित हैं कि जनता उनसे नाराज है, इसलिए उनकी भाषा और व्यवहार बदल गया है.
Also Read: बाबा मुख्यमंत्री के राज में इनामी माफिया क्रिकेट खेल रहा है, पुलिस कप्तान पिच बना रहे हैं- अखिलेश यादव
बता दें, जसंवतनगर में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पहले, मुलायम सिंह के भाई अभय राम यादव, राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव और प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया.
Posted By: Achyut Kumar