26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022 Live Updates: यूपी में 10 फरवरी से सात मार्च तक एग्जिट पोल पर लगी पाबंदी

UP Chunav 2022 Live Updates: सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) में रोज तल्ख बयानबाजी हो रही है. चुनाव प्रचार में हर पार्टी के स्टार प्रचारक यूपी आ रहे हैं. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ...

लाइव अपडेट

यूपी में 10 फरवरी से सात मार्च तक एग्जिट पोल पर लगी पाबंदी

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 07 मार्च, 2022 तक चुनाव से सम्बंधित एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को दो वर्ष तक का कारावास या जुर्माने से या दोनों से दंडित किया जाएगा.

मोदी से बड़ा हिंदू कौन है, इसे लेकर योगी-अखिलेश में कंपटीशन- औवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के बाद बड़ा हिंदू कौन है? इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच होड़ चल रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था पर घेरा

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुरादाबाद में जनता से संवाद करने पहुंचे. उन्होंने कहा, 'जो लोग मुरादाबाद, स्याना में आतंक का पर्याय थे वो पांच सालों तक बिल में छिपे हुए थे लेकिन जैसे ही चुनाव आया वो सभी बाहर आ गए और सोचने लगे की सपा का साथ लेकर अपने मंसूबे फिर से पूरे करेंगे. मगर ये नया यूपी है यहां कानून का ही राज है और रहेगा.'

प्रचार के दौरान भीड़ बढ़ने पर अमित शाह ने किया ऐलान

कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन बंद कर दिया है. साथ ही उन्होंने अपने 25 मिनट के कार्यक्रम की अवधि भी कम करते हुए इसे महज 5 मिनट कर दिया है. दरअसल, प्रचार के दौरान भीड़ बढ़ने के कारण कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा था.

इटावा में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी सुप्रीमो जेपी नड्डा 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को इटावा में पार्टी का प्रचार का जिम्मा संभाला. इस बीच उन्होंने प्रभावी मतदाता सम्मेलन में कहा कि यूपी विधानसभा में जनता पार्टी का इतिहास देखकर अपने मतदान का फैसला करे.

आप सांसद संजय सिंह ने की उम्मीदवारों की घोषणा

आम आदमी पार्टी की ओर शनिवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी के कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की. उन्होंने गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपने प्रत्यशी की घोषणा की है.

डॉ. रंगनाथ मिश्र भाजपा में शामिल

शनिवार को प्रदेश के भाजपा मुख्यालय में बसपा और सपा को छोड़ तीन नेताओं ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ले ली. दल बदलने के इस चुनावी माहौल में बसपा के लिए यह एक बड़ा झटका है. बसपा सरकार में मंत्री रहे डॉ. रंगनाथ मिश्र सहित सपा के पूर्व विधायक मनीश रावत एवं सपा का हमीरपुर से प्रतिनिधित्व करने वाले मनोज रावत ने भाजपा की सदस्यता ली. इन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सदस्यता दिलाई है.

पूर्व विधायक डॉ. रश्मि आर्य को टिकट अपना दल ने बनाया उम्मीदवार

Up Chunav 2022 Live Updates: यूपी में 10 फरवरी से सात मार्च तक एग्जिट पोल पर लगी पाबंदी
Up chunav 2022 live updates: यूपी में 10 फरवरी से सात मार्च तक एग्जिट पोल पर लगी पाबंदी 1

अपना दल (एस) ने उततर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में अपना दल (एस) की एक सूची जारी की है. गठबंधन के तहत जारी की गई इस तीसरी सूची में झांसी की मऊरानीपुर (224 सुरक्षित) से पूर्व विधायक डॉ. रश्मि आर्य को टिकट को दिया है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का भाजपा पर हमला

प्रदेश की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य जबसे सपा की सरकार पर सवार हुए हैं तब से वे सूबे की योगी सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. उन्होंने शनिवार को सोयाल मीडिया में एक ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हल्ला बोला है.

सपा और रालोद की संयुक्त पीसी में अखिलेश का ऐलान

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को गाजियाबाद में सपा और रालोद की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में शामिल किसानों को इस सरकार ने मवाली कहा था. उन्होंने कहा कि महत्मा गांधी की हत्या करने वालों को इस बार जनता सबक सिखाएगी.

अमित शाह बोले- मुजफ्फरनगर है वीरों की भूमि

मुजफ्फरनगर में अमित शाह शनिवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने मतदाता संवाद कार्यक्रम में कहा कि मुजफ्फनगर वीरों की भूमि है. उन्होंने इस बीच भरोसा जताया है कि जिस प्रकार सपा-बसपा की सरकार में माफियाओं का राज था. अब उन्हीं माफियाओं का भाजपा की सरकार ने सफाया कर दिया है. इसके बाद वे सहारनपुर में घर-घर जाकर स्थानीय प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

Up Chunav 2022 Live Updates: यूपी में 10 फरवरी से सात मार्च तक एग्जिट पोल पर लगी पाबंदी
Up chunav 2022 live updates: यूपी में 10 फरवरी से सात मार्च तक एग्जिट पोल पर लगी पाबंदी 2

सुभासपा की ओर से शनिवार को 15 स्टार प्रचारकों की सूची यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जारी कर दी गई है. पार्टी की ओर से इस चुनाव आयोग को इस बारे में जानकारी भी दे दी गई है.

बरेली में घर-घर में भाजपा का प्रचार कर रहे नड्डा

यूपी चुनाव में प्रचार अभियान को रफ्तार देने के लिए शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बरेली पहुंचे हुए हैं. इस बीच वे भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग कर रहे हैं.

अब्दुल्लाह आजम खान बोले- पुलिस कर रही मेरी रेकी

सपा नेता अब्दुल्लाह आजम खान कहते हैं,'...आपके साथ अधिकारी हैं. आपके साथ पुलिस है. आपके साथ दो सरकारें हैं. मैं अकेला हूं, मेरे साथ कोई नहीं है. मुझे उन पुलिसकर्मियों पर भी भरोसा नहीं है जो मेरे साथ हैं, वे मुझे गोली मार सकते हैं. वे मेरी सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि मेरी रेकी के लिए तैनात हैं.'

आजम खान के बेटे अब्‍दुल्‍लाह को सता रहा डर, कहा- सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मार सकते हैं गोली

...तो इस वजह से अखिलेश को उड़ान भरने में हुई देरी

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर रोके जाने के आरोपों पर दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी ने सफाई दी है. बताया गया है कि एयर ट्रैफिक के दबाव की वजह से यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरने में देरी हुई. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया है कि हाई एयर ट्रैफिक की वजह से एयर ट्रैफिक (Air Traffic) कंट्रोल ने सपा अध्यक्ष के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की परमिशन नहीं दी. क्लियरेंस मिलने के बाद उनके चॉपर में फ्यूल कम था. फ्यूल भरवाने के बाद अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य तक पहुंच सका.

पश्चिमी यूपी में भाजपा का चुनावी प्रचार

पहले चरण के चुनाव के लिए पश्चिम यूपी में बीजेपी ने पूरे दम से प्रचार की शुरुआत कर रखी है. आज इन जगहों पर होंगे कार्यक्रम...

  • गृह मंत्री अमित शाह मुज़फ़्फ़रनगर और सहारनपुर के देवबंद में

  • सीएम योगी आदित्यनाथ बाग़पत और ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में

  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बरेली, इटावा और औरैया में करेंगे चुनाव प्रचार

  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ में करेंगी डोर-टू-डोर प्रचार

PM नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली का पड़ेगा असर

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली के तारीख की घोषणा की गई है. बता दें कि भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड़ प्रचार यात्रा कर रहे हैं. डोर-टू-डोर अभियान में दिग्गज भाग ले रहे हैं. हालांकि, कोविड प्रतिबंधों का पालन न करने के कारण वे विपक्षियों के निशाने पर भी आ रहे हैं.

बसपा की एक और सूची में 8 कैंडिडेट्स की घोषणा 

बसपा (BSP) ने शुक्रवार देर रात विधानसभा की 8 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा की. नई सूची में दर्ज नाम हैं...

  1. फिरोजाबाद से साजिया हसन

  2. सिरसागंज से पंकज मिश्रा

  3. फर्रूखाबाद की अमृतपुर से अमित कुमार सिंह उर्फ राहुल कुशवाहा

  4. भोजपुर से आलोक वर्मा

  5. औरैया की विधूना सीट से गौरव सिंह

  6. कानपुर देहात के भोगनीपुर से जुनैद खान

  7. कानपुर नगर की आर्यनगर सीट से डॉ. आदित्य जायसवाल

  8. महोबा की चरखारी सीट से विनोद कुमार राजपूत

अमित शाह आज सहारनपुर में करेंगे चुनाव प्रचार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को सहारनपुर में रहेंगे. इस संबंध जानकारी दी गई है कि वे मुजफ्फरनगर से सड़क मार्ग से देवबंद आएंगे. इस बीच वे आधा घंटा रुकेंगे. शाह सहारनपुर के ग्राम कोटा के इंद्रप्रस्थकॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद वे शाम साढ़े पांच बजे के बाद दिल्ली रोड स्थित एक होटल में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें