20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: कांग्रेस ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां को दिया टिकट, राहुल गांधी बोले- अब होगा न्याय

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां को भी टिकट दिया. इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्नाव कांड को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 152 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. खास बात ये है कि कांग्रेस की ओर से जारी सूची में उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता की मां आशा सिंह को भी टिकट दिया गया है. इस बीच पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्नाव कांड को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

वायनाड सांसद ने ट्वीट कर लिखा, उन्नाव में जिनकी बेटी के साथ भाजपा ने अन्याय किया, अब वे न्याय का चेहरा बनेंगी- लड़ेंगी, जीतेंगी! टिकट बंटवारे के बाद यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी का ये पहला ट्वीट है, जिसके जरिए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने टिकट बंटबारे में 40 फीसदी महिला भागीदारी को सुनिश्चित करने का फैसला लिया है.

संघर्षशील महिलाओं को दिया मौका- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने सूची जारी करते हुए कहा कि, हमारी सूची में जो महिलाएं हैं उनमें से कुछ पत्रकार हैं, कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्होंने बेहद अत्याचार झेला है. उन्होंने बतााय कि हमारी उन्नाव की प्रत्याशी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां हैं. हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें. जिस सत्ता के ​जरिये उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता वे हासिल करें.

कांग्रेस ने इन उम्मीदवारों को भी दिया टिकट

उन्होंने कहा कि, हमने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है. इसी तरह आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया. उन्हीं में से एक पूनम पांडेय को भी हमने टिकट दिया है. सदफ जाफर ने सीएए-एनआरसी के समय बहुत संघर्ष किया था. सरकार ने उनका फोटो पोस्टर में छपवाकर उन्हें प्रताड़ित किया. प्रियंका ने कहा जो महिलाएं पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, वे संघर्षशील और हिम्मती महिलाएं हैं. कांग्रेस पार्टी उन्हें पूरा सहयोग करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें