UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब एक महीने का समय बचा है, वहीं सभी राजनीतिक दल जी जान से चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं. सभी पार्टियां प्रचार के लिए एक से एक तरीका ढूंढ रही हैं. भाजपा के नेता भी अनोखे अंदाज में अपनी बात जनता तक पहुंचाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी भी बॉलीवुड के अभिनेता और भाजपा नेता रवि किशन ने पार्टी के लिए एक रैप सॉन्ग रिलीज किया है.
भारत माता की जय..!
बोलिए गुरु गोरक्षनाथ महराज की जय..!
हर हर महादेव.. शम्भू शम्भू शम्भू जय हो मोदी जी, जय हो महराज जी
यूपी में अब सब बा..! pic.twitter.com/H9ep29YTeJ— Ravi Kishan (@ravikishann) January 14, 2022
भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और भाजपा सांसद रवि किशन का रैप सॉन्ग ‘यूपीमें सब बा’ का टीजर रिलीज हो गया है. रवि किशन भाजपा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ के समर्थन में एक धमाकेदार रैप गाना लेकर आ रहे हैं. इस गाने का बोल ‘यूपीमें सब बा’ है, जिसका शानदार टीजर भाजपा ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. इसमें रवि किशन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गए कार्यों को गाने के माध्यम से प्रस्तुत करते नज़र आ रहे हैं. साथ ही, यह गाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की यूपी की जनता के लिए प्रतिबद्धता को इंगित करने वाला है.
Also Read: UP Chunav 2022: यूपी चुनाव में जोरों पर वर्चुअल जंग, बढ़ गया मोबाइल कंपनियों के डेटा की खपत
आपको बता दें कि रवि किशन सांसद और अभिनेता के साथ भाजपा के स्टार प्रचारक भी रहे हैं. वहीं यूपी चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद भाजपा में भगदड़ मची है. एक-एक कर मंत्री और विधायक इस्तीफा दे रहे हैं. गुरुवार को एक और मंत्री व चार विधायकों ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया. इसमें मंत्री धर्म सिंह सैनी, विधायक मुकेश वर्मा, विनय शाक्य और बाला प्रसाद अवस्थी शामिल हैं. इस्तीफा देने के बाद धर्म सिंह सैनी, मुकेश वर्मा और विनय शाक्य ने अलग-अलग सपा कार्यालय पहुंचकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इससे पहले मंगलवार को योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य और बुधवार को दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दिया था. बीते तीन दिन में तीन मंत्रियों समेत 14 विधायकों ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है.