15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: पहले चरण की 58 सीटों पर प्रचार थमा, 10 फरवरी को 2.27 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान

पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिले शामिल हैं. इन जिलों में मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद और आगरा की 58 विधानसभा सीट शामिल हैं.

UP Election First Phase Voting: उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को है. इसके लिए प्रचार का शोर मंगलवार की शाम 6 बजे थम गया. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिले शामिल हैं. इन जिलों में मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद और आगरा की 58 विधानसभा सीट शामिल हैं. पहले चरण में 2.27 करोड़ मतदाता 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

प्रचार के आखिरी दिन सियासी घमासान

पहले चरण के प्रचार के लिए मंगलवार को आखिरी दिन था. इसको लेकर तमाम दलों ने एड़ी-चोटी की जोर लगा दी. बीजेपी ने लखनऊ में जन संकल्प पत्र-2022 जारी किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया. सपा चीफ अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी के घोषणापत्र को ‘वचन पत्र’ के नाम से जारी किया. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र और राज्य की मोदी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने आगरा समेत कई इलाकों में रोड शो किया.

पहले चरण के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पहले चरण की वोटिंग के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 800 कंपनियों की तैनाती हुई है. इसके अलावा यूपी पुलिस के डॉयल 112 को भी एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, यूपी पुलिस के पुलिस बलों को भी पहले चरण की वोटिंग के लिए तैनात किया गया है. वहीं, सीमावर्ती राज्यों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई है.

Also Read: SP Manifesto 2022: युवाओं, महिलाओं और किसानों से लेकर शिक्षा तक, पढ़ें समाजवादी वचन पत्र की बड़ी बातें
यूपी चुनाव का पहला चरण – 10 फरवरी

  • 11 जिले – आगरा, अलीगढ़, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ और बुलंदशहर

  • 58 सीटें

  • कुल 623 प्रत्याशी

2.27 करोड़ मतदाता ‘भाग्यविधाता’

  • कुल मतदाता : 2.27 करोड़

  • पुरुष : 1.23 करोड़

  • महिला : 1.04 करोड़

  • थर्ड जेंडर : 1,435

1,000 वोटर्स के लिए एक मतदान केंद्र

  • पोलिंग स्टेशन : 10,766

  • मतदान केंद्र : 25,849

इन सीटों पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी

  • मथुरा- 15

  • मुजफ्फरनगर- 15

58 सीट पर पहले चरण में मतदान

नोएडा, दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, बुलंदशहर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, दौलाना, हापुड़, कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, छरतावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तीनापुर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, सयाना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मंत, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद और बाह विधानसभा सीट.

Also Read: BJP Manifesto 2022: किसान आंदोलन के बाद अन्नदाताओं के लिए कई वायदे, BJP के संकल्प पत्र में क्या है खास?
पहले चरण की 7 हॉट सीटें

  • कैराना

  • बागपत

  • सरधना

  • हस्तिनापुर

  • लोनी

  • साहिबाबाद

  • नोएडा

9 वीआईपी प्रत्याशी और सीट

  • मृगांका सिंह (बीजेपी) – कैराना

  • सुरेश राणा (बीजेपी) – थानाभवन

  • संगीत सोम (बीजेपी) – सरधना

  • पंकज सिंह (बीजेपी) – नोएडा

  • पंखुड़ी पाठक (कांग्रेस) – नोएडा

  • अवतार सिंह भड़ाना (रालोद) – जेवर

  • संदीप सिंह (बीजेपी) – अतरौली

  • श्रीकांत शर्मा (बीजेपी) – मथुरा

  • बेबी रानी मौर्या (बीजेपी) – आगरा रूरल

पहले चरण के 4 बाहुबली और सीट 

  • मदन भैया (रालोद) – लोनी

  • अमरपाल शर्मा (सपा) – साहिबाबाद

  • नाहिद हसन (सपा) – कैराना

  • योगेश वर्मा (सपा) – हस्तिनापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें