26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: बदायूं में अखिलेश का करारा तंज- 10 फरवरी के बाद बीजेपी के नेता ठंडे पड़े, निकल गई गर्मी

बदायूं में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद से ही बीजेपी के नेता ठंडे पड़ गए हैं और उनके नेता बोल रहे हैं कि 10 मार्च के बाद वे गर्मी निकाल देंगे. उन्होंने महंगाई और किसानों की आय पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा.

Akhilesh Yadav Budayun Visit: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शनिवार को बदायूं में जनसभा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 फरवरी के पहले चरण के मतदान में जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. पहले चरण के चुनाव के बाद से ही बीजेपी के नेता ठंडे पड़ गए हैं और उनके नेता बोल रहे हैं कि 10 मार्च के बाद वे गर्मी निकाल देंगे. उन्होंने महंगाई और किसानों की आय पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा.

बीएसपी प्रमुख मायावती पर साधा निशाना

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘कुछ दल ऐसे हैं जो सीधे सपा से लड़ कर भाजपा को जिताना चाहते हैं. वो दल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के रास्ते से भटक गया है. इसलिए उसके बहुत सारे नेता सपा में आ गए हैं.’ उन्होंने कहा कि कोरोना आया बहुत सारे लोग बीमार हो गए. सरकार दवाई का इंतजाम नहीं कर पाई. अस्पताल में बेड नहीं मिला. ऑक्सीजन नहीं मिला. जो सरकार लोगों की मदद नहीं कर पाई उसको हटाने का भी ये चुनाव है. सरकार किसानों को एमएसपी नहीं दे पाई. खाद नहीं दे पाई. जो सरकार किसानों को खाद और एमएसपी नहीं दे पाई वो किसानों के लिए खुशहाली कैसे लाएगी.


‘पंचायत चुनाव में महिलाओं के कपड़े फाड़े गए’

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बदायूं ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना लगते हुए कहा, ‘पंचायत चुनाव को याद कीजिए. इन लोगों ने वोट डालने गई महिलाओं के कपड़े तक फाड़ लिए थे. इस बार का चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. बीजेपी को हराकर सपा की सरकार बनवाइए और संविधान को खत्म होने से बचाइए. उन्होंने तंज करते हुए पूूूछा कि इन लोगों ने 2017 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. मगर आज किसानों की आय आधी हो चुकी है.

Also Read: यूपी चुनाव में ‘डोनाल्ड ट्रंप’ की एंट्री , अखिलेश यादव बोले- PM मोदी ने उन्हें डुबोया, अब CM योगी की बारी
‘आप खुद रिसर्च कर लो, उनका झूठ मिल जाएगा’

सपा प्रमुख ने कहा कि हर चीज मंहगी हो गई है. बिजली का बिल आने पर जनता को करंट लगता है. हर कोई दुखी है. जनता महंगाई का बदला इनको सत्ता से बेदखल कर लेगी. गरीबों को राशन चुनाव के चलते मिल रहा है. भाजपा के घोषणा पत्र में कुछ पूरा नहीं हुआ है. नया जारी कर दिया. उन्हें दो मिनट का मौन रखना चाहिए. भाजपा नेता कद के हिसाब से झूठ बोलते हैं. छोटा नेता छोटा झूठ और बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है. हमारी और उनकी बात मत मानों. आप खुद रिसर्च कर लो. उनका झूठ मिल जाएगा.

Also Read: UP Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले- मुख्यमंत्री बाबाजी की गर्मी बढ़ गई है, जनता ठंडा कर देगी
‘बीजेपी ने रोजगार के मामले में युवाओं से झूठ बोला’

उन्होंने कहा कि यूपी विकास के साथ ही हर चीज में पिछड़ गया है. यहां पुलिस हिरासत में सबसे अधिक मौत हुई हैं. महिला अपराध की 50 फीसद शिकायत यूपी से हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने रोजगार देने के मामले में युवाओं से झूठ बोला है. मगर, हम सरकार बनने पर युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार देंगे. युवाओं और छात्रों को लैपटॉप, छात्रवृत्ति समेत तमाम योजनाओं का फायदा भी मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें