Aligarh News: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बिना ही शनिवार को कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा अलीगढ़ पहुंची. इस प्रतिज्ञा यात्रा में महिलाओं के साथ छोटे- छोटे बच्चे भी दिखे. प्रियंका गांधी के न आने के कारण जन समर्थन देखने को नहीं मिला.
कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा में नेता विधानमंडल प्रदीप माथुर, प्रवीण सिंह एरन, प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस, ओमवीर सिंह यादव राष्ट्रीय सचिव व अलीगढ़ प्रभारी, तौकीर आलम पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व एमएलसी विवेक बंसल, जिला अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह, कांग्रेस नेता श्योराज जीवन शामिल हुए. प्रतिज्ञा यात्रा आगरा रोड, सासनी गेट, सराय हरनारायण, हाथरस अड्डा, पड़ाव दुबे, जी टी रोड, नौरंगाबाद, एटा चुंगी, स्वर्ण जयंती नगर, रामघाट रोड होती हुई सेंटर प्वाइंट पहुंची, वहां से मैरिस रोड, केला नगर होते हुए जमालपुर पहुंची. प्रतिज्ञा यात्रा अलीगढ़ से आगरा के लिए रवाना हो गयी.
Also Read: Aligarh News: AMU में यूपी ऐसिकोन-2021 का आयोजन, सर्जरी की आधुनिक तकनीक पर हुई चर्चा, जानें क्या रहा खास
यात्रा के दौरान पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए तौकीर आलम, राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण, छात्राओं को स्कूटी, छात्रों को मोबाइल, 20 लाख युवाओं को नौकरी, संविदा कर्मचारियों को नियमित करना, 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त, कोरोना काल में बिजली के बिल माफ, किसानों के कर्ज माफ करने की प्रतिज्ञाओं पर निकाली जा रही है.
Also Read: अब पश्चिमी यूपी में प्रियंका गांधी को बड़ा झटका, दिग्गज नेता हरेंद्र मलिक अपने बेटे के साथ ‘साइकल पर सवार’
अलीगढ़ आई कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा में महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी कांग्रेस का कैप और झंडा लिए दिखे. जब उनसे प्रभात खबर ने पूछा कि कांग्रेस क्या है या प्रतिज्ञा यात्रा क्या है? तो उन्होंने जवाब दिया कि पता नहीं. कौन लेकर के आया यात्रा में, तो उन्होंने जवाब दिया मम्मी लाई, दादी लाई. इस तरीके से कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा में ऐसे छोटे बच्चों को भी शामिल किया गया, जिनको कांग्रेस का ‘क’ भी नहीं पता था.
रिपोर्ट: चमन शर्मा, अलीगढ़