15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: पूर्वांचल को साधने 7 दिसंबर को फिर गोरखपुर आ रहे पीएम मोदी, चार लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

पूर्वांचल को साधने के लिए पीएम मोदी एक बार फिर 7 दिसंबर को गोरखपुर आ रहे हैं. पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी ने रैली में चार लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: गोरखपुर में 7 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं अगर बात करें प्रधानमंत्री की तो, गोरखपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री के बीते 1 माह के भीतर यह उनकी तीसरी रैली होगी. राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि इन रैलियों के बहाने कहीं ना कहीं पूर्वांचल के मतदाताओं को साधने के लिए बीजेपी ने प्रधानमंत्री को चुनावी रण में उतारा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने भी अपनी तरफ से सारी ताकत लगा दी है. बीजेपी के संगठन के द्वारा गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी विधानसभाओं से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को भीड़ इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी जा रही है. इस रैली में कुल मिलाकर तकरीबन चार लाख की भीड़ इकट्ठा करने का पार्टी ने लक्ष्य रखा है जिसको लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ-साथ बीजेपी के संगठन ने भी अब तैयारियां शुरू कर दी है.

Also Read: Gorakhpur News : मेट्रो के ख्वाब को लग रहे पंख, गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट’ के फेज-1 को मिली मंजूरी

गोरखपुर-बस्ती मंडल में कुल 41 विधानसभा हैं, जिनमें सभी विधानसभा के बूथों से भीड़ जुटाने का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है. इसमें बस्ती मंडल के 3 जिले और गोरखपुर मंडल के 4 जिले शामिल हैं. इस 7 तारीख को होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री से लेकर जिला स्तर तक के संगठन की बैठकें शुरू हो गई हैं. प्रधानमंत्री की रैली में लोगों को इकट्ठा करने के लिए कार्यकर्ताओं के द्वारा अब घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है. और फर्टिलाइजर कारखाने में होने वाली रैली में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है.

Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर में दिल दहलाने वाली घटना, पिता ने दो मासूमों के साथ बंद कमरे में लगा ली आग

भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 दिसंबर की रैली को लेकर तैयारी तो शुरू कर दी गई है, लेकिन इस कार्यक्रम को लेकर अभी आधिकारिक रूप से तिथि निर्धारित नहीं की गई है लेकिन पार्टी ने प्रदेश, जिला और बूथ स्तर तक के संगठन के कार्यकर्ताओं को इस रैली की जिम्मेदारियां सौंप दी हैं.

विगत दिनों अगर गोरखपुर की बात करें तो यहां पर प्रियंका गांधी, शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव, संजय निषाद, जेपी नड्डा, मुकेश साहनी की रैली के बाद अब प्रधानमंत्री गोरखपुर आ रहे हैं. इस रैली में भीड़ इकट्ठा करके बीजेपी एक बार फिर से यह संदेश देना चाहेगी कि आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता उसी प्रकार से बरकरार है.

प्रधानमंत्री गोरखपुर एम्स और फर्टिलाइजर कारखाना का 7 दिसंबर को लोकार्पण करेंगे. इस दौरान फर्टिलाइजर कारखाने में ही एक जनसभा को संबोधित किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिसको लेकर के अब तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई हैं.

(रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें